National Awards: आलिया भट्ट, कृति सेनन और अल्लू समेत इन सेलेब्स को मिला नेशनल अवॉर्ड, देखें लिस्ट

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अवॉर्ड दिए गए. अगस्त में घोषित वर्ष 2021 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं में बेस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन, बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कृति सेनन और फिल्म आरआरआर, सरदार उधम, गंगूबाई काठियावाड़ी और द कश्मीर फाइल्स की टीमें शामिल हैं, जिनमें से सभी ने एक से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.  

आलिया भट्ट ने अपनी सब्यसाची की शादी की साड़ी और बालों में फूल लगाए हुए अपना बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड लिया. इस दौरान पति रणबीर कपूर उनके इस खास पल को कैमरे में कैद करते हुए नजर आए. गौरतलब है कि आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद कृति सेनन भी क्रीम साड़ी और बालों में फूल लगाए हुए फिल्म मिमी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए आलिया के साथ बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने पहुंची. वहीं बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पुष्पा: द राइज़ के लिए अल्लू अर्जुन ने रेड कार्पेट पर वाइट इंडो वेस्टर्न सूट पहने नजर आए. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा: द राइज़ में टाइटैनिक गैंगस्टर की भूमिका निभाई और अगली कड़ी पुष्पा: द रूल में भूमिका को फिर से निभाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

अन्य स्टार्स की बात करें आर माधवन को रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया था. वहीं विनर्स लिस्ट की बात करें तो बेस्ट फ़िल्म – रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट, बेस्ट निर्देशक – निखिल महाजन (गोदावरी), बेस्ट एक्ट्रेस गंगूबाई काठिवाड़ी के लिए आलिया भट्ट, मिमी के लिए कृति सेनन, बेस्ट एक्टर पुष्पा: द राइज़ के लिए अल्लू अर्जुन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस द कश्मीर फाइल्स के लिए पल्लवी जोशी, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए चुना गया. बेस्ट पॉपुलर फिल्म आरआरआर चुनी गई. बेस्ट चाइल्ड एक्टर के लिए भाविन रबारी को छेल्लो शो के लिए चुना गया. निर्देशक के बेस्ट एक्टिंग के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार – मेप्पडियन (विष्णु मोहन) को मिला. बेस्ट बच्चों की फिल्म गांधी एंड कंपनी को मिला. 

Latest and Breaking News on NDTV

राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार – द कश्मीर फाइल्स, बेस्ट हिंदी फिल्म – सरदार उधम. बेस्ट गुजराती फिल्म – छैलो शो, बेस्ट असमिया फिल्म – अनुर, बेस्ट बंगाली फिल्म – कल्कोक्खो, बेस्ट तेलुगु फिल्म – उप्पेना, बेस्ट तमिल फिल्म – कदैसी विवसायी, बेस्ट मलयालम फिल्म – होम, बेस्ट कन्नड़ फिल्म – 777 चार्ली,बेस्ट मैथिली फिल्म – समानान्तर, बेस्ट मिशिंग फिल्म – बूम्बा राइड, बेस्ट मराठी फिल्म – एकदा काय जाला, बेस्ट ओडिया फिल्म – प्रतीक्षा, बेस्ट पटकथा – नयट्टू (ओरिजनल), गंगूबाई काठियावाड़ी (अडेप्टेड), बेस्ट डायलॉग – गंगूबाई काठियावाड़ी.

Latest and Breaking News on NDTV

बेस्ट संगीत निर्देशक – पुष्पा , बेस्ट आरआरआर (पृष्ठभूमि स्कोर), बेस्ट पार्श्वगायक काल भैरव (मेल), श्रेया घोषाल (फीमेल), बेस्ट गीत – चंद्रबोस (धाम धाम धाम, कोंडा पोलम), बेस्ट ऑडियो चविट्टू, झिल्ली, सरदार उधम, बेस्ट कोरियोग्राफी – आरआरआर, बेस्ट स्टंट – आरआरआर, बेस्ट सर्वोत्तम विशेष प्रभाव – आरआरआर, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – सरदार उधम, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – सरदार उधम, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – सरदार उधम, बेस्ट संपादन – गंगूबाई काठियावाड़ी, विशेष जूरी पुरस्कार – शेरशाह, विशेष उल्लेख नल्लांदी (कदैसी वियासाई), अरन्या गुप्ता और बिथन बिस्वास (झिल्ली), जहाँआरा बेगम (अनुर). 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *