Nath Corridor: बरेली को नई पहचान देगा नाथ कॉरिडोर, फोरलेन होंगी सड़कें, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश

CM Yogi Adityanath says Nath corridor will give new identity to Bareilly

बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में निर्माणाधीन नाथ कॉरिडोर की सड़कों को फोरलेन बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नाथ कॉरिडोर की भूमि का व्यावसायिक उपयोग भी किया जाए, जिससे प्राधिकरण व नगर निगम की आय में भी बढ़ोतरी हो। उन्होंने कहा कि नाथ कॉरिडोर के विकास के लिए यदि अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता हो तो तत्काल खरीद की जाए।  

बुधवार को बरेली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां सर्किट हाउस में नाथ कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर या जनपद जब तक अपनी पहचान को स्थान नहीं देगा तब तक वह समृद्ध नहीं हो सकता है। इसलिए बरेली की पहचान भगवान शिव को विशेष महत्व दिया जाना बहुत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों से प्रभावित मंदिर के लोगों के साथ बैठकर आपसी सहमति से मूल मंदिर व उसके मुख्य मंदिर के अतिरिक्त अन्य मंदिरों को शास्त्रीय पद्धति से स्थानांतरित किया जाए, जैसे वाराणसी में किया गया है। मंदिर परिसरों को वैदिक पद्धति पर विकसित किया जाए। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *