Nagaur News : सरकारी स्कूल के छात्र का कमाल, बनाई फोल्डेबल व्हीलचेयर

रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
नागौर. आज एक ऐसी व्हील चेयर के बारे में बताने जा हैं, जिसने विकलांग लोगों के जीवन में नई उम्मीद भरी है. क्योंकि इस चेयर के माध्यम से व्यक्ति चल, घूम फिर सकता है. क्योंकि इस चेयर को दो तरह से काम में लिया जाता है. इस व्हीलचेयर के अविष्कार से हर कोई आश्चर्य चकित है. यह व्हील चेयर बनाने में छात्र को 15 दिनों का समय लगा.

छात्र का कमाल फोल्डेबल व्हीलचेयर बनाई

नितेश नागौर के मीठड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत है. यह छात्र कक्षा 9 का है. इन्होंने अपने अविष्कार से विकलांग लोगों के लिए एक चलने व घूमने की उम्मीद जगाई है.
विकलांग को फंसा देखकर बनाई व्हीलचेयर

नितेश मे बताया कि हॉस्पीटल में एक विकलांग को गेट की जाली में फंसा देखकर फोल्डेबल व्हीलचेयर बनाने की प्रेरणा मिली. क्योंकि सामान्य व्हीलचेयर को फोल्ड नहीं किया जा सकता. इसके बाद घर आकर मैंने फोल्डेबल व्हीलचेयर का डायग्राम बनाकर इस चेयर पर काम करना शुरु किया.

मात्र 1500 रुपये में तैयार हुई यह चेयर
नितेश ने बताया कि इस व्हीलचेयर को बनाने में 1500 रुपये का खर्च आया. इस व्हीलचेयर में लोहा व टायर का प्रयोग किया है. साधारण व्हील चेयर व फोल्डेबल व्हीलचेयर में हल्का अंतर है. क्योंकि साधारण व्हीलचेयर को कहीं साथ नहीं ले जा सकते, परंतु इस फोल्डेबल व्हीलचेयर को कहीं पर भी आसानी से साथ ले जा सकते हैं तथा इस व्हीलचेयर के माध्यम से विकलांग लोग चल सकते हैं.

इस अविष्कार से छात्र को किया सम्मानित

नितेश के द्वारा इस फोल्डेबल व्हीलचेयर के अविष्कार के लिए नागौर की रतन बहन विद्यालय में सम्मानित भी किया है. वहीं गांव के विद्यालय.में ग्रामीणों व शिक्षकों ने भी सम्मानित किया है.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *