Nagaur News: नागौर के छात्र ने बनाया मल्टीपर्पज रोबोट, खासियत जानकर दंग रह गई महिलाएं

रिपोर्ट: कृष्ण कुमार

नागौर. वर्तमान दौर इंसानों से ज्यादा टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहता हैं. वर्तमान युग में टेक्नोलॉजी मनुष्य के जीवन की अहम हिस्सा बन गई है. इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग लेते हुए कुचामन के एक छात्र जितेन्द्र महला ने मल्टीपर्पज रोबोट का अविष्कार किया है. यह रोबोट एक साथ कई प्रकार के कार्य कर सकता है. छात्र के इस अविष्कार के देखकर हर कोई दंग हैं. क्योंकि यह रोबोट घर की साफ – सफाई से लेकर बारिश आने तक का संकेत देता है.

कौन है यह मेधावी छात्र
मल्टीपर्पज रोबोट का अविष्कार नावां के एक छोटे से गांव लचाना के रहने वाले जितेन्द्र महला ने किया. यह छात्र अपने गुरु व माता-पिता की मदद से यह रोबोट बनाने का कार्य पूर्ण किया. वर्तमान यह छात्र कक्षा 9 में लचाना गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत है.

ऐसे आया रोबोट बनाने का विचार
जितेन्द्र ने बताया कि इस रोबोट का बनाने की प्रेरणा विकंलाग व पैरालाईसिस लोगो को देखकर आया. क्योंकि इस श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों द्वारा ज्यादा चला व हिला नहीं जाता है तो वह अपने घर के जरुरी काम नहीं कर पाते हैं. तो इस रोबोट के माध्यम से आसानी से कर सकते है. इस रोबोट के माधय्म सें घर की साफ- सफाई करना, मोबाइल चार्ज करना इत्यादि प्रकार के कार्य कर सकते है.

रोबोट की यह है खासियत
यह रोबोट सौर ऊर्जा के माधय्म से चार्ज होता है और इसमें झाड़ू निकालने का सिस्टम, घर में पौछा देने का सिस्टम व स्मार्ट डस्टबिन जिसमें कूड़ा को स्वयं इकट्टा करके डस्टबिन में डाल देगा. इसके अलावा चार्जिग सिस्टम लगाया है जिससे मोबाइल चार्ज कर सकते हो. इस रोबोट की खास बात है कि रेन अलर्टिंग सिस्टम लगाया गया है जो बारिश आने से पहले ही चेतावनी दे देता है. इसी रोबोट में लाइटिग का सिस्टम लगाया गया है. इस प्रकार से यह रोबोट 5-6 कार्य कर सकता है.

रोबोट को पटेंट करवाने की तैयारी
जितेन्द्र ने बताया कि इस रोबोट को बनाने में 3 महीने का वक्त लग गया. इसमें आरडिनों ,अल्ट्रासोनिक सेंसर ,बैटरी व मोटर लगाई गई हैं जो इन्ही के माध्यम से हर एक्टविटी करता हैं. यह रोबोट रिमोट के द्वारा कट्रोल किया जाता हैं. जितेन्द्र ने बताया कि इस रोबोट को पटेंट करवाना चाहता हैं . यदि कोई व्यक्ति इस छात्र से संपर्क करना चाहते हो तो 8905606401 पर संपर्क कर सकते है.

Tags: IIT Kharagpur, Nagaur News, Rajasthan government, Rajasthan news, Robot

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *