Nagaur News: डीडवाना में बदमाशों का बढ़ता खौफ, suv गाड़ियों से सरेआम लोगों को देते है कुचल

Nagaur News: नागौर जिले के डीडवाना कुचामन जिले में 5 दिन पहले ही दो युवकों को गाड़ियों सें रौंदकर हत्या कर दी जाती है. जिसका जमकर प्रदर्शन किया जाता है. गलफत में दो युवकों की हत्या तक हो जाती है. ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए पुलिस क्या कर रही है. यह सवाल अभी भी जवाब मांग रहा है.

 दरअसल, लाडनूं क्षेत्र में भी शाम होते ही लाइन होटलों के सामने आवारागर्दी करने वाले बदमाश नजर आने लग जाते है. यह बदमाश बोलेरो, स्कॉर्पियो, कैंपर जैसी गाड़ियों में घुमते है. वाहनों के काले शीशे और आगे लोहे के बंपर लगाकर घुमने का जैसे इनको लाइसेंस मिला हुआ है. ऐसे बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को सीसीटीवी कैमरों का भी कोई खौफ नहीं है.

 यहां लाडनूं थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा टोल प्लाजा पर इस प्रकार की घटनाएं अब आम हो गई है. जिसमें रात के समय टोल प्लाजा पर लगे बेरियर को धड़ाम से तोड़ कर गाड़ी आगे निकल कर चली जाती है. इनको ना पुलिस का खौफ है ओर ना ही सीसीटीवी कैमरों का. 

इस बारे में टोल मैनेजर नरेश सिंह ने बताया कि हर दिन एक- दो गाड़ियां रात के समय टोल बेरियर को तोड़ कर निकल जाती है. जिनमें अधिकतर गाड़ियां बिना नंबरों की होती है. जिन गाड़ियों के नंबर हाथ लगते हैं, उनको लेकर हमने पुलिस में लिखित शिकायत भी दी. लेकिन कोई कार्रवाई नही हो पाती. ऐसे में टोल पर काम करने वाले कार्मिको को डर सा लगा रहा था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *