बहादुरगढ़. हरियाणा में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder Case) में अब तक पुलिस खाली हाथ है. हत्याकांड के 36 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. उधर, सोमवार शाम बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) शहर के श्मशानघाट में काफी गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया. राठी के अंतिम संस्कार में शहर व क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी.
हर कोई घटना को लेकर काफी स्तब्ध था. राठी का शव अंतिम संस्कार के लिए जब उनके पैतृक निवास स्थान मौहल्ला जटवाड़ा से चला तो हर किसी की आंखें नम दिखाई दी. अंतिम यात्रा के दौरान नफे राठी अमर रहे के नारे भी समर्थकों ने लगाए. काफी गमगीन माहौल के बीच हुए राठी के अंतिम संस्कार में उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े बेटे भूपेन्द्र राठी ने दी.
जानकारी के अनुसार, इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी. झज्जर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने यह जानकारी दी.
एसपी अर्पित जैन ने फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी से इनकार किया है. एसपी अर्पित जैन का कहना है कि इस मामले में जिस पर भी शक है, उसी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है.
अभय चौटाला और नफे सिंह राठी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को 7 दिन का समय आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया है. अभय चौटाला ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई पुलिस ने नहीं की तो इनेलो पार्टी कोई बड़ा फैसला लेगी. इनेलो नेता अभय चौटाला का कहना है कि सरकार ने दबाव में सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत कॉन्टेक्ट किलिंग हुई है.
अभय चौटाला ने बताया कि रविवार की रात भी मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई थी. उनका कहना है कि एफआईआर में नामित आरोपियों ने उत्तर प्रदेश में भी नफे सिंह राठी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पूरे मामले में भाजपा नेताओं का नाम सामने आ रहा है. उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद नफेसिंह के परिजन उनके शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए. सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा नफेसिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
सूत्रों की माने तो नफेसिंह के शरीर पर 11 गोलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है. कई टीम में अभी भी छापेमारी में जुटी हुई है. एसपी अर्पित जैन का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी और उनके बेटे जितेंद्र पार्टी को पुलिस सुरक्षा देने की बात भी कही गई है.
डीसी शक्ति सिंह का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय ले लिया है, जिस किसी पर भी पुलिस को शक है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा और फिलहाल ऐसे लोगों से पुलिस की पूछताछ भी जारी है.
पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव और राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है. बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
रविवार शाम को हुई थी हत्या
बता दें कि इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे राठी और उसके एक साथी की बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब राठी अपने गनमैन व साथी के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापिस लौट रहे थे. राठी की हत्या से गुस्साएं परिजनों व उनके समर्थकों ने सोमवार की सुबह बहादुरगढ़ में घंटों तक जाम लगाए रखा. परिवार की तरफ से मांग की गई थी कि जब तक एफआईआर में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाती तब तक वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. अब पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम राठी का काफी गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया.
.
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 08:18 IST