Nafe Singh Rathee Muder: जिस तरह सिद्धू मूसेवाला को मारा था, उसी तरह हुई नफे सिंह राठी की हत्या

चंडीगढ़. हरियाणा में बहादुरगढ़ में रविवार देर शाम इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder) में पुलिस लगातार आरोपियों तलाश कर रही है. फिलहाल, हरियाणा पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लेकिन है, लेकिन हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की एक टीम ने तिहाड़ जेल में बंद कुछ गैंगस्टर्स से भी पूछताछ की है. वहीं पता चला है कि लॉरेंश गैंग इस हत्याकांड के पीछे नहीं है. लेकिन विदेश में बैठे गैंगस्टर्स पर शक जताया है. नफे सिंह राठी की हत्या पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) की तरह की गई है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला और नफे सिंह राठी हत्याकांड में काफी समानताएं हैं. मूसेवाला को भी रेकी करने के बाद गोलियों से भून दिया गया था. हत्यारों ने नफे सिंह की गाड़ी का पीछा किया और फिर फाटक पर गोलियां मारीं. कुछ इसी तरह, मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

हत्यारों ने नफे सिंह के गाड़ी ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसी तरह मूसेवाला के थार गाड़ी पर भी गोलियां बरसाईं गई थी. सूत्र बताते हैं कि नफे सिंह को 11 गोलियां लगी हैं. गाड़ी के जिस साइड पर वह बैठे थे. उस तरफ गाड़ी पर 10 गोलियां के निशान हैं. पांच शूटर्स ने नफे सिंह की गाड़ी पर चारों तरफ से फायरिंग की थी.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में विदेशी और आधूनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. इसी तरह, शक है कि नफे सिंह हत्याकांड को भी कुछ ऐसे ही अंजाम दिया गया है. बड़ी बात है कि मूसेवाला हत्याकांड के आरोप लॉरेंस बिश्नोई पर लगे हैं. हालांकि, नफे सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर की बातें सामने आईं, लेकिन किस गैंग ने अंजाम दिया है, यह पता नहीं चला है.

Nafe Singh Rathee Muder: जिस तरह सिद्धू मूसेवाला को मारा था, उसी तरह हुई नफे सिंह राठी की हत्या

किस पर हुआ केस

नफे सिंह हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव और राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है. बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

Tags: Bishnoi and Bambiha gangs, Gangster Lawrence Vishnoi, Haryana news live, Haryana News Today, Punjab haryana news live, Sidhu Moose Wala, Sidhu Musewala

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *