Muzaffarpur: ज्योतिषाचार्य से मुफ्त में बनाना हो जन्म कुंडली तो पहुंच जाएं यहां, मात्र 2 दिन का है समय

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर.
अगर आप भी धर्म और जन्म कुंडली में विश्वास रखते हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. दरअसल,मुजफ्फरपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स में ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इसमें महिलाएं और युवा उद्यमियों को विशेष स्थान दिया गया है. इसके साथ ही यहां मुजफ्फरपुर के चर्चित त्रिनेत्र ज्योतिष केन्द्र द्वारा लगाया गया स्टॉल चर्चा का केंद्र बना है.

दरअसल त्रिनेत्र ज्योतिष केंद्र के स्टॉल पर निःशुल्क जन्मपत्री बनाई जा रही है. ज्योतिषाचार्य उमेश चौधरी ने बताया कि ट्रेड फेयर में ज्योतिष केंद्र का स्टॉल लगाकर सेवा के रूप में लोगों की निःशुल्क जन्मपत्री निकाल कर दी जा रही है.

5 मिनट के अंदर दे दी जाती है जन्मकुंडली
ट्रेड फेयर में लगाए गए त्रिनेत्र ज्योतिष केंद्र में लोगों को निःशुल्क कंप्यूटराइज जन्म कुंडली बनाकर दी जा रही है. वह भी मात्र 5 मिनट में. ज्योतिषाचार्यउमेश चौधरी बताते हैं कि इसके लिए लोगों को अपना जन्म तिथि, जन्म का समय और जन्म का स्थान का विवरण लेकर पहुंचना है. इन जानकारी के आधार पर जन्म कुंडली बनाकर दी जाती है. इसके साथ ही जन्म कुंडली में अगर किसी प्रकार का ग्रह-गोचर का कोई व्यवधान रहता है, तो उसके निदान की भी जानकारी ज्योतिषाचार्य श्री चौधरी के द्वारा दी जाती है.

ट्रेड फेयर में लगाए गए हैं 60 स्टॉल
चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री सज्जन शर्मा बताते हैं कि ट्रेड फेयर का उद्देश्य बिहार और मुजफ्फरपुर में व्यापार के माहौल को बनाना है.आयोजित ट्रेड फेयर में तकरीबन 60 स्टॉल लगे हैं, जिसमें छोटी-बड़ी कंपनियों से लेकर खाने-पीने के भी कई स्टॉल है. तो अगर आप भी ट्रेड फेयर में आकर खरीदारी करने को इच्छुक हैं, तो शहर के जवाहरलाल रोड में चेंबर ऑफ कॉमर्स परिसर आ जाएं. यहां यह ट्रेड फेयर 20 मार्च तक लगा है.

Tags: Muzaffarnagar news, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *