Murga Dance Viral Video : वायरल वीडियो में कोई लड़की नहीं बल्कि एक बुजुर्ग मुर्गा डांस कर रहा है और वो भी पूरे ठेठ अंदाज में। मुर्गा डांस के कारण उसने गेटअप भी मुर्गा के जैसा ही बना रखा है।
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादी समारोह में डांस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाने पर लड़की आयशा का डांस वीडियो भी ट्रेंड में हैं। इसी तरह से डांस का एक और वायरल जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कोई लड़की नहीं बल्कि एक बुजुर्ग मुर्गा डांस कर रहा है और वो भी पूरे ठेठ अंदाज में। मुर्गा डांस के कारण उसने गेटअप भी मुर्गा के जैसा ही बना रखा है।
मुर्गे की पूंछ की तरह पीछे झाड़ू लगा रखी है। सिर में बर्तन फंसा रखा है। चेहरा बिल्कुल नहीं दिख रहा है। धोती पहन रखी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये बुजुर्ग हैं। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है। कुछ पता नहीं। उनके डांस स्टेप्स के चलते वीडियो को ‘मुर्गा नाच’ से वायरल किया जा रहा है।