Murder: वाराणसी में रिक्शा चालक को प्रेमी-प्रेमिका ने उतारा मौत के घाटकी हत्या, वजह हैरान करने वाली

Lover-girlfriend accused of killing e-rickshaw driver sent to jail

kanpur dehat murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के कोनिया निवासी ई-रिक्शा चालक संजय कुमार साहनी (28) की हत्या के आरोप में पुलिस ने पूजा विश्वकर्मा और पिंटू कुमार ठठेरा उर्फ नखड़ू को गिरफ्तार अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। दोनों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा, ब्लेड, शराब की शीशी, ग्लास बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका है।

कोनिया निवासी संजय कुमार साहनी ई-रिक्शा चलाता था। बीते चार अगस्त को संजय अपने घर नहीं पहुंचा। उसके भाई संतोष ने पांच अगस्त की रात आदमपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही, पुलिस को बताया कि घर के पास ही रहने वाली पूजा विश्वकर्मा और संजय एक-दूसरे के काफी करीब थे।

छह अगस्त को सारनाथ थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कोटवा गांव के समीप सूर्य देव मंदिर के बगल में झाड़ियों में युवक का शव पड़ा है। शव की पहचान संजय कुमार साहनी के रूप में हुई तो पुलिस ने पूजा की तलाश शुरू की। पूजा को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वारदात की गुत्थी सुलझ गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *