ghaziabad murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद के मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी में रविवार रात कार की टक्कर से अनुपम श्रीवास्तव (32) की मौत के मामले में सोमवार को तीन नामजद समेत पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
चश्मदीद अरुण ने पुलिस को बताया कि नए साल का जश्न मना रहे नशे में धुत रईसजादों ने अपनी कार से कुचलकर अनुपम की जान ले ली। कार से टक्कर मारने के बाद उसे 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। बिजली के खंभे से टकराने के बाद ही कार रुकी।
मोदीनगर की कॉलोनी हरमुखपुरी निवासी अनुपम के पिता सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव की ओर से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि वजह सिर्फ इतनी सी थी कि अनुपम ने उनसे रास्ते में आ रही कार को हटाने के लिए कहा था। इसी पर वे लोग गाली गलौज करने लगे।
अनुपम ने विरोध किया तो कार से कई बार कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अनुपम अपने दोस्त अरुण के साथ चाऊमीन लेने गए थे। अरुण ने बताया कि कार में पांच लोग मौजूद थे। चार ने कार चला रहे युवक से जोर से कहा कि इसे (अनुपम) को कुचल दे। उनके जाने के बाद वह लहूलुहान दोस्त को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।