Murder: ओलंपिक मेडेलिस्ट रवि दहिया के गांव में पूर्व सरपंच की हत्या, घर के बाहर गोलियों से भूना

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया (Ravi Dahiya) के गांव नाहरी में पूर्व सरपंच सुनील की हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है.

परिजनों का आरोप है कि सुनील की गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों के साथ चुनावी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने सुनील की हत्या की है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर ग्रामीण और परिजनों ने सोनीपत सिविल अस्पताल चौक पर जाम भी लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझ कर जाम को खुलवाया.

जानकारी के अनुसार, सुनील के गांव के रहने वाले कर्ण और उसके परिवार के साथ चुनावी रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी. देर रात करण और उसके साथियों ने सुनील की उसके घर के बाहर गोलियों से भून कर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची थी.

परिजनों का आरोप है कि सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में जांच नहीं कर रही है. परिजन विजेंद्र कुमार ने बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान सुनील ने मौजूदा सरपंच का पक्ष लिया था, जिसके चलते कर्ण और उसके साथ ही सुनील से नाराज थे. कई बार सुनील को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस हत्या के पीछे गांव के ही रहने वाले कुलदीप ठेकेदार का भी हाथ है.

जब गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाया तो पुलिस के आला अधिकारी और राई विधायक मोहनलाल बडोली भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. फिलहाल, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पांच लोग हिरासत में लिए-पुलिस

सोनीपत पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. एसीपी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. पूरे मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. अभी इस हत्या के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *