गुलशन कश्यप/जमुई.अगर आप मुंगेर विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और सेमेस्टर 3 के नामांकन में किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. मुंगेर विश्वविद्यालय वैसे छात्रों को नामांकन का एक और आखरी मौका देने जा रहा है. तो अगर आप भी मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में नामांकन लेना चाहते हैं और किसी कारणवश इससे वंचित रह गए हैं, तो आप अपने संबंधित कॉलेज में जाकर नामांकन के लिए दोबारा अर्जी दे सकते हैं. दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नामांकन लिया जा रहा था.
मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा 20 पीजी विभाग व छह पीजी सेंटर में सत्र 2022-24 के नियमित और 2021-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए पीजी सेमेस्टर 3 में नामांकन की प्रक्रिया आयोजित की थी. लेकिन इस दौरान वैसे छात्र जो किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गए,उन्हें एक और आखिरी दिन का मौका दिया गया है. मुंगेर विश्वविद्यालय के नामांकन समिति पदाधिकारी डॉ. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पीजी सत्र 2022-24 के नियमित व सत्र 2021-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए 6 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन यह अवधि समाप्त होने के बाद भी कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो नामांकन नहीं कर सके हैं.
नामांकन के लिए आवश्यक होंगे यह दस्तावेज
डॉ पांडेय ने बताया कि ये विद्यार्थियों के लिए एक और दिन का आखिरी मौका दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने पीजी विभाग व पीजी सेंटर में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य होगा. इसमें विद्यार्थियों को पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी तथा अंक पत्र की फोटो कॉपी अथवा टीआर की फोटो कॉपी छायाप्रति देनी होगी,तभी छात्रों का नामांकन पीजी सेमेस्टर 3 में किया जाएगा.
दोबारा नामांकन के लिए नोट कर लें यह आखिरी तारीख
मुंगेर विश्वविद्यालय के नामांकन समिति पदाधिकारी डॉ भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर 3 में नियमित व बैकलॉग विद्यार्थियों के नामांकन के लिए एक अतिरिक्त दिन का समय दिया गया है. वैसे विद्यार्थी जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए थे, वह विद्यार्थी 11 मार्च को अपने संबंधित पीजी विभाग और पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन के पश्चात नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र में पूर्व में संचालित नामांकन प्रक्रिया में कुल 1930 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 1568, विज्ञान संकाय में 261 तथा वाणिज्य संख्या में 101 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Munger news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 14:50 IST