Mumbai से Ayodhya पहुंचना होगा आसान, IndiGo ने फ्लाइट सर्विस शुरू करने का ऐलान

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में 30 दिसंबर से शुरू होने वाला है। अयोध्या के इस एयरपोर्ट से देश के अलग अलग शहरों तक उड़ान आने वाले दिनों में शुरू होने वाली है। कई एयरलाइंस कंपनियों ने अयोध्या एयरपोर्ट से नई फ्लाइट सर्विस शुरू करने में उत्सुकता दिखाई है। जनवरी 22 को शुरू होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा, जिसके बाद अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली फ्लाइट 6 जनवरी को उड़ान भरने वाली है।

फ्लाइट सर्विस की शुरुआत से पहले ही कंपनियों ने सर्विस बढ़ाने का फैसला किया है। इस कड़ी में अब अयोध्या और मुंबई के बीच की दूरी को भी कुछ ही समय में पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली अयोध्या के बाद अब मुंबई-अयोध्या की फ्लाइट की घोषणा कर दी गई है। इस कड़ी में इंडिगो कंपनी ने ही मुंबई से अयोध्या के बीच फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। मुंबई से उड़ान भरकर लोग सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे। अयोध्या के लिए मुंबई से आने में महज 135 मिनट का समय लगेगा। खास बात है कि ये फ्लाइट रोजाना मुंबई से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। इंडिगो की मानें तो पहले चरण में पूरे हो चुके अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है।

अयोध्या एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट सर्विस की शुरुआत छह जनवरी से शुरू होगी। बता दें कि इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन सर्विस है, जो कि 15 जनवरी 2024 से मुंबई और अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है। 

जानें अयोध्या एयरपोर्ट के बारे में

अयोध्या एयरपोर्ट के लिए एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया गया है। इसे भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करने जा रहे है। इसके साथ ही वो अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद उन्हें जनसभा को भी संबोधित करना है। जनसभा का आयोजन हवाई अड्डा के पास में मैदान में ही किया जाना है। बता दें कि इस जनसभा के होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अयोध्या से दो रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *