Mumbai में आज धूमधाम से दी जाएगी बप्पा को विदाई, 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

ganesh visarjan

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

जितनी धूम गणेश उत्सव शुरू होने पर होती है उतनी ही उत्साह के साथ गणपति बप्पा को भक्त विदाई भी देते हैं और अगले वर्ष उनके दोबारा आगमन की कामना करते है। गणेश विजर्सन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मुंबई में 19 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

मुंबई में आज 28 सितंबर को गणेश उत्सव का अंतिम दिन है। 10 दिनों का गणेश उत्सव का आज समापन कर दिया है, जब गणेश जी की प्रतिमाओं का धूमधाम के साथ भक्त विसर्जन करेंगे। इस दौरान बड़े स्तर पर जुलूस मुंबई की सड़कों पर निकाले जाएंगे और अंत में सभी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा।

बता दें कि जितनी धूम गणेश उत्सव शुरू होने पर होती है उतनी ही उत्साह के साथ गणपति बप्पा को भक्त विदाई भी देते हैं और अगले वर्ष उनके दोबारा आगमन की कामना करते है। गणेश विजर्सन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मुंबई में 19 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन के जुलूस को देखते हुए अधिकारियों और होम गार्ड्स की तैनाती भी की गई है।

बता दें कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन जो जुलूस निकलता है वो घंटों तक निकाला जाता है। इस दौरान सड़कों पर ढोल-बाजे के साथ धूमधाम से भक्त गणेश भगवान को विदाई देते है। विदाई के दौरान लाखों की संख्या में भक्त जुटते है। इस भीड़ को काबू में करने के लिए ही इतनी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *