Mumbai: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) आयुक्त इकबाल सिंह चहल, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने मुंबई में जुहू समुद्र तट पर सफाई अभियान में भाग लिया

Mumbai News (Photo Credit: News Nation)
New Delhi:
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) आयुक्त इकबाल सिंह चहल, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने मुंबई में जुहू समुद्र तट पर सफाई अभियान में भाग लिया. इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आज क्लीनथॉन 2.0 की फिर से शुरुआत हुई है और इसमें लोग भी हिस्सा ले रहे हैं और सफाई कर रहे हैं. इसमें BMC कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, नेता और कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हमें ध्यान रखना है कि एक ही पृथ्वी है और अगली पीढ़ी के लिए एक सुंदर धरती देना हमारा ही दायित्व है.
#WATCH | Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) Commissioner Iqbal Singh Chahal, Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar and Bollywood actors Raj Kummar Rao and Manushi Chhillar take part in Juhu beach clean-up drive in Mumbai pic.twitter.com/7UqaicfX69
— ANI (@ANI) September 29, 2023
मुंबई के जुहू बीच पर आयोजित क्लीनथॉन 2.0 में अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक प्यारी पहल है, हम सभी बहुत खुशी के साथ इस शहर में त्योहार मनाते हैं इसलिए यहां आकर इसे साफ करना हमारी जिम्मेदारी है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि इतने सारे लोग आए, इससे पता चलता है वे साफ़-सफ़ाई में कितना विश्वास रखते हैं. मुंबई के जुहू बीच पर आयोजित क्लीनथॉन 2.0 में फिल्मी कलाकारों ने शिरकत की. अभिनेता राजकुमार राव ने कहा, “बहुत मजा आ रहा है, मुझे उम्मीद है कि इसका अगला चरण जल्द ही आएगा.
#WATCH | On organising a cleanliness drive at Juhu Beach, social worker & singer Amruta Fadnavis says, “Many people including celebrities and the city police commissioner have joined this beach cleanup. It is our responsibility to leave a clean planet for future generations.… pic.twitter.com/kCAf9jg0ZV
— ANI (@ANI) September 29, 2023
Mumbai: जुहू समुद्र तट पर सफाई करते नजर आए अभिनेता राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर, देखें वीडियो यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…
First Published : 29 Sep 2023, 10:17:10 AM