Mukesh Ambani पहुंचे बद्रीनाथ धाम, होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी रहीं साथ

इन दिनों नवरात्र चल रहे है। नवरात्रों के दौरान जहां देवी के मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं चार धाम यात्रा भी जारी है। इसी कड़ी में बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी कुछ समय पहले बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन किए है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार समय समय पर कई व्रत और त्यौहार मनाता हुआ दिखता है। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी ने बीते गुरुवार को अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बद्रीनाथ पहुंचकर भगवन बद्रीनारायण के दर्शन किए है। इस दौरान उन्होंने बद्रीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की है।

बता दें कि मुकेश अंबानी का स्वागत बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीडी सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर के दर्शन भी किए है। गौरतलब है कि यह मुकेश अंबानी की बद्रीनाथ की पहली यात्रा नहीं है। इससे पहले बीते वर्ष भी मुकेश अंबानी ने इस पवित्र तीर्थ स्थल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) को 5 करोड़ रुपये का दान दिया था।

इससे पहले बीते वर्ष अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी मुकेश अंबानी के साथ थी। बता दें कि वर्ष 2019 में अनंत अंबानी को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था। अंबानी परिवार समय समय पर मंदिरों और पवित्र तीर्थस्थलों पर दर्शन के लिए जाता रहता है। सोशल मीडिया पर पूरे परिवार के कई फोटोज वायरल होते रहते है।

इससे पहले बीते महीने यानी सितंबर में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे। मंदिर में दर्शन करने के साथ ही पूरे परिवार ने मुंबई में भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लिया था। बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे परिवार ने अपने घर एंटिलिया में गणेश चतुर्थी भी मनाई थी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *