Mukesh Ambani ने खोल दिया पिटारा, अब जनता को बीमा भी मुहैया कराएगी कंपनी

Mukesh ambani AGM

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बैठक में कई ऐसी घोषणाएं की है जिससे ये साफ हो गया है कि कंपनी आगे किस तरह से काम करने का प्लान कर रही है। इन ऐलानों से कंपनी की रणनीतियां भी जाहिर हुई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 46वीं सालाना आम बैठक में ढ़ेरों ऐलान किए जो बेहद महत्वपूर्ण है। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बैठक में कई ऐसी घोषणाएं की है जिससे ये साफ हो गया है कि कंपनी आगे किस तरह से काम करने का प्लान कर रही है। इन ऐलानों से कंपनी की रणनीतियां भी जाहिर हुई है।

इस सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने अपना 5G रोलआउट पिछले अक्टूबर में केवल नौ महीनों में शुरू किया था, यह पहले से ही हमारे देश के 96% से अधिक जनगणना शहरों में मौजूद है। हम इस साल दिसंबर तक पूरे देश को कवर करने की राह पर हैं। साल के लिए रिलायंस का निर्यात 33.4% बढ़कर 3.4 लाख करोड़ हो गया। भारत के माल निर्यात में हमारी हिस्सेदारी 8.4% से बढ़कर 9.3% से अधिक हो गई है…आने वाले वर्षों में, मैं देख सकता हूँ कि जियो देश और विदेश दोनों में मूल्य सृजन और राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे ‘मेड इन इंडिया’ तकनीकी स्टैक का लाभ उठा रहा है। जियो पर प्रति उपयोगकर्ता डेटा खपत में वृद्धि हुई है और औसत उपयोगकर्ता हर महीने 25 जीबी से अधिक की खपत कर रहा है। यह जियो नेटवर्क पर प्रति माह 1,100 करोड़ GB का अनुवाद करता है, जो 45% की बढ़ोतरी है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह भारत अजेय और अथक है। भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की जी20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है। इस दौरान उन्होंने बतायि कि गणेश चतुर्थी के मौके पर यानी 19 सितंबर को जियो एयरफाइबर को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज बीमा उद्योग में आने जा रहा है। बीमा उद्योग में एंट्री करने के लिए जियो पूरी तरह से तैयार है। संभावना है कि इसके लिए कई वैश्विक कंपनियों से साझेदारी की जाएगी। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *