रांची. फेस्टिवल मौसम में एक तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी का हेयर स्टाइल और नया लुक बेहद चर्चा में है तो दूसरी तरफ एक ऐसी भी खबर आई है जो लोगों को चौंकने पर मजबूर कर रही है. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर यह खबर उनकी आमदनी से जुड़ी है. इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की एक तिमाही के एडवांस टैक्स के रूप में एक करोड़ रुपए जमा किए हैं. यह एडवांस टैक्स 1 अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 तक की अवधि तक के लिए जमा किया गया है.
हालांकि बात दूसरी तिमाही की करें तो 15 जून से 15 सितंबर 2023 तक की अवधि के लिए एडवांस टैक्स में धोनी ने कोई रकम जमा नहीं की है. ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि क्या धोनी की सालाना आमदनी में कमी आई है. इस पर चर्चा का बाजार इसलिए गर्म है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धोनी ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीने में एडवांस टैक्स के रूप में महज एक करोड़ रुपए जमा किए हैं.
कोरोना काल में धोनी ने जमा की थी मोटी राशि
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सालाना आमदनी के आकलन के बाद ही धोनी की ओर से पहले 6 महीने के लिए एक करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा किया गया है. बात कोरोना काल की करें जब खेल गतिविधियां करीब बंद थी और व्यावसायिक पाबंदी के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-2021 में धोनी की ओर से 30 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए गए थे.
38 करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं टैक्स
वहीं 2021-22 में कोरोना की दूसरी लहर रहने के बावजूद आमदनी के मुताबिक धोनी की ओर से 38 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए गए थे. हालांकि इससे पहले एडवांस टैक्स के रूप में 38-38 करोड़ रुपए वह जमा कर चुके हैं. धोनी की व्यावसायिक गतिविधियों की बात करें तो खुद वह क्रिकेट की कोचिंग से लेकर फिल्म निर्माण समेत कई चीजों से जुड़े हैं. इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड को इंडोर्स करते हैं. धोनी की ब्रांड वैल्यू अभी तक बरकरार है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि धोनी ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीने में एडवांस टैक्स के रूप में महज एक करोड़ ही क्यों जमा किए हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Mahendra Singh Dhoni, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 10:46 IST