MPPSC Prelims Result 2023: एमपीपीएससी में 5589 अभ्यर्थी पास, इतनी मिलेगी नौकरी

MPPSC Prelims Result 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के प्रारंभिक दौर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा के महीने भर के भीतर घोषित रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के अगले दौर के लिए 5,589 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. राज्य सेवा परीक्षा 2023 के तहत प्रशासनिक सेवाओं के कुल 229 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था

एमपीपीएससी के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) रवींद्र पंचभाई ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 का प्रारंभिक दौर गत 17 दिसंबर आयोजित किया गया था जिसमें लगभग दो लाख उम्मीदवार बैठे थे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में अनारक्षित वर्ग के लिए 162, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 150, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 142, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 158 अंकों का कट-आफ (परीक्षा में सफल घोषित होने के लिए तय न्यूनतम प्राप्तांक) निर्धारित किया गया है.

पंचभाई ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के मुक्त (ओपन) वर्ग के लिए 158 और ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग के लिए 156 अंकों का कट-आफ तय किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट सूची सामान्य अध्ययन के 200 अंकों वाले पर्चे में उम्मीदवारों के प्राप्तांकों के आधार पर तय की गई और इस सूची में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया गया जो सामान्य अभिरुचि परीक्षण में उत्तीर्ण हुए थे.

ये भी पढ़ें-
CTET Admit Card 2024: जारी हुआ सीटीईटी एग्जाम का एडमिट कार्ड, एक क्लिक में यहां करें डाउनलोड
MPPSC Final Answer Key 2023: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Tags: Exam result, MPPSC, MPPSC news notification

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *