MPPSC PCS 2024 के लिए बढ़ गई पदों की संख्या, सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

नई दिल्ली. MPPSC PCS 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने PCS पदों की संख्या बढ़ा दी है. खास बात यह है कि फिलहाल स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा (MPPSC PCS 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है वो MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

बता दें कि एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक जारी है. इस भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन पहले ही जारी किए जा चुके हैं. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 22 फरवरी 2024 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को जारी होंगे.

कितने पदों की हुई बढोत्तरी
एमपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से पहले कुल 60 पदों पर भर्तियां होनी थी. इस बढ़ाकर 74 कर दिया गया था. अब एक बार फिर पदों की संख्या 110 कर दी गई हैं. राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं.

MPPSC PCS 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • यहां होम पेज पर MPPSC PCS Exam 2024 Application के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और इसका प्रिंट कर लें.

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें-
IBPS PO Main 2024: आईबीपीएस पीओ परीक्षा में कैसा रहा स्कोर कार्ड, यहां कर सकते हैं चेक, इनको मिला मौका
School News: राजस्थान में 15 फरवरी को सभी स्कूलों में बच्चे करेंगे सूर्य नमस्कार

Tags: Job news, MPPSC, MPPSC news notification

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *