इंदौर. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद एमपीपीएससी मेंस 2022 परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है. यह 30 अक्टूबर से शुरू होकर चार नवंबर तक चलने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव किया गया है. राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2022 दो महीने के लिए आगे बढ़ा दी गई है.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के एक अधिकारी ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता और सुरक्षा व्यवस्था की स्थितियों पर विचार के बाद राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2022 की तारीखों को आगे बढ़ाने का निर्णय किया है.
परीक्षार्थियों को मिलेगा तैयारी का समय
अधिकारी ने बताया कि राज्य सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2022 में सफल रहे 13,000 उम्मीदवार इसकी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. पहले यह 30 अक्टूबर से शुरू होकर चार नवंबर तक चलने वाली थी. अब परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. पंचभाई ने कहा कि मुख्य परीक्षा आगे बढ़ने से उम्मीदवारों को इसकी तैयारी का अधिक समय मिल सकेगा.
17 नवंबर को मतदान
गौरतलब है कि, निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित की थी. जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
परीक्षाओं में देरी को लेकर जयस ने साधा निशाना
इस बीच जनजातीय युवाओं के संगठन ‘जय आदिवासी युवा शक्ति’ (जयस) ने राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं में देरी के खिलाफ शहर में विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया. जयस के राष्ट्रीय प्रचारक साहिब सिंह कलम ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की नीति बन गई है कि पहले सरकारी पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए जाते हैं और बाद में भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी जाती है. उन्होंने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया रद्द किए जाने से गरीब परिवारों के कुछ उम्मीदवारों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए भी मजबूर होना पड़ा है.
छात्र ने क्या कहा
सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आकाश पाठक ने एमपीपीएससी मेंस की परीक्षा आगे बढ़ाने के कदम का स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि एमपीपीएससी को इस भर्ती परीक्षा का मूल कार्यक्रम तय करने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है.
.
Tags: Education, Mp news, MPPSC
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 17:12 IST