भोपाल. मध्य प्रदेश में दिवाली के बाद से अचानक मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर से चल रही सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन की बात कही है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है, जिससे कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं बुधवार को करीब 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ. राजधानी भोपाल में रात के समय बादल छाने से तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला. प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के साथ ही प्रदेश के उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा. पिछले कुछ समय से हवाओं का रुख उत्तर पूर्वी बना हुआ है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि उत्तर भारत के क्षेत्र में इस समय कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ ही तापमान स्थिर बना रह सकता है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से घटा तापमान
बता दें, पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. इसके अतिरिक्त मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश का दौर भी देखा गया, जिसके चलते तापमान घटा है. वहीं हवाओं का रुख उत्तरी व उत्तर-पूर्वी होने से उत्त प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश में इस समय दिन और रात के तापमान में सामान्य से ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान इसी प्रकार बने रहने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता हैं.
दतिया रही सबसे ठंडी रात
प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दतिया में न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा जो कि 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके रहा ग्वालियर 12.4 डिग्री, जबलपुर में 14.2 डिग्री, भोपाल 15 डिग्री और इंदौर में 15.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी तापमान में इसी तरह की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट से लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 07:50 IST