रितिका तिवारी/भोपाल. देश का दिल यानी मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां कुछ दिनों पहले ठंडी हवा चल रही थी और ओले गिर रहे थे, वहीं अब तापमान में बढ़त देखी जा रही है. राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस साल लू भी अधिक चलेगी. मार्च के महीने के शुरुआत में ही प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही है, जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है. यहां पर सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है.
40 डिग्री तक जा सकता है तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले कुछ समय से हवा का रुख बदल रहा है. कभी हवा पूर्वी तो कभी दक्षिण की ओर से बह रही है, जिसकी वजह से तापमान में उतार-चढाव दर्ज किया जा रहा है. वहीं, मार्च के महीने से ही कई क्षेत्रों में गर्मी बढ़ गई है. महीने के आखिरी हफ्ते तक तापमान 38 से 40 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, आखिरी के दिनों में लू भी शुरू हो जाएगी.
बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि तापमान में सुबह और रात के समय गिरावट होगी. इस समय ठंड लग सकती है. वहीं, दोपहर में चिलचिलाती धूप निकलेगी. 16 मार्च तक मौसम इसी प्रकार शुष्क रहेगा. 17 को पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय रहने के कारण कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है. 17 को भोपाल में भी बारिश होने की संभावना हैं.
.
Tags: Bhopal weather, Local18, Mp news, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 08:47 IST