रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि आने वाले समय में मौसम इसी प्रकार ठंडा बना रहेगा. मार्च के मध्य से मौसम में सुधार होने की संभावना है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी का प्रकोप है, जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
आज जहां एक तरफ दक्षिणी सागर, सतना, चित्रकूट, उत्तरी छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, दमोह, रीवा, मऊगंज और सीधी में मध्यम गरज के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं रायसेन में बिजली के साथ आंधी आने का अनुमान है. भिंड, दतिया, रतनगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़, मैहर, अनूपपुर, अमरकंटक, उत्तरी मंडला, दक्षिण जबलपुर और डिंडोरी में भी तापमान नीचे आया है.
क्यों बढ़ रही है ठंड
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बरसात और ठंडी हवाएं चल रही हैं. मार्च का महीना आम तौर पर हल्का गर्म रहता है, मगर इस साल मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई है. वहीं, कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 मार्च के बाद मौसम में परिवर्तन आ सकता है. तापमान में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ठंड कम होगी.
यहां चली सबसे तेज हवाएं
मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है, जिसमें भिंड में सबसे तेज हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी मध्य प्रदेश के भिंड में 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं. वहीं, बाद जबलपुर में 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
.
Tags: Bhopal weather, Local18, MP weather, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 08:22 IST