MP Weather: मप्र के 43 जिलों में 10 डिग्री तक गिरा पारा, जानें अपने शहर का हाल

रिपोर्ट – विनय अग्रिहोत्री

भोपाल. मध्यप्रदेश में दिन में राहत और रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के 43 जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से कम रहा. तीन जिलों में तो तापमान पांच डिग्री से नीचे रहा. राजधानी भोपाल में न्यूनतम टेंपरेचर की बात करें तो यहां पर 7.3 डिग्री पर पहुंच गया. हवाओं का रुख भी उत्तरी होने से प्रदेश में कड़की की सर्दी पड़ रही है अगले 24 घंटे के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और हवा का रुख उत्तर पूर्वी होने के कारण ठंडक का एहसास बना रहेगा.

वहीं प्रदेश में सबसे कम तीन डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया. दतिया में शीतलहर रही. प्रदेश के 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. इसमें राजधानी भी शामिल है.

पचमढ़ी में पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा
राजधानी भोपाल में रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल, रीवा एवं सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा बना रहा. ग्वालियर में द्दश्यता 50 मीटर से कम रही. हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड का प्रभाव कई स्थानों पर देखने को मिला है.

कई जिलों में जिले में शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के खंडवा, खरगोन, सिवनी, छतरपुर और भिंड जिले में अगले 24 घंटों के दौरान शीतल दिन रहने के आसार हैं. इसके साथ ही सतना और सागर जिले में शीतलहर के आसार हैं. जबकि मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली और सीधी जिले में हल्के से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है. इसी तरह ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज और छतरपुर जिले में मध्यम से घना कोहरे के आसार हैं.

Tags: Bhopal news, Local18, Weather Report

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *