MP Weather: प्रदेश में अभी जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, मार्च में इस दिन से साफ होगा मौसम, जानें अपडेट

रितिका तिवारी/भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मौसम तेजी से बदला. कई जिलों में बीते 2 दिन से ओलावृष्टि और बारिश हो रही है. साथ में आंधी भी चल रही है. इस कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, आज भी प्रदेश में कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.

दक्षिणी सागर, सतना, चित्रकूट, उत्तरी छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, दमोह, रीवा, मऊगंज और सीधी में मध्यम गरज के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है तो रायसेन में हल्की आंधी आ सकती है. वहीं, भिंड, दतिया, रतनगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़, मैहर, अनूपपुर, अमरकंटक, उत्तरी मंडला, दक्षिण जबलपुर और डिंडोरी में भी तापमान गिरा है.

बारिश और तूफान के साथ ओलावृष्टि
मार्च का महीना आम तौर पर हल्का ठंडा और गर्म रहता है, मगर इस साल मौसम में कुछ अलग प्रकार के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई है. वहीं कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 मार्च के बाद मौसम में परिवर्तन आ सकता है. तापमान में बढ़ोतरी होगी, तो ठंड कम होगी.

15 मार्च के बाद बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि आने वाले समय में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. 15 मार्च के बाद से मौसम में गर्मी आएगी. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ धूप भी तेज पड़ेगी. प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में मौसम अभी ठंडा बना हुआ है. कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है.

Tags: Bhopal weather, Local18, MP weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *