MP Weather: तेजी से बदला मध्य प्रदेश का मौसम, आज आंधी-बारिश के साथ गिरेंगे ओले! 34 जिलों में अलर्ट

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ओले गिरे हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए आज भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, 19 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील में देर रात लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई है. इसके अलावा, डोलरिया तहसील और सिवनी मालवा तहसील के भी कई गांवों में आधे घंटे तक ओले गिरे हैं. इससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई है. जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

बिजली गिरने से 15 बकरियां मरीं
मौसम विभाग ने बैतूल, नर्मदापुरम, दक्षिण खरगोन, हरदा और खंडवा में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि/तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) जारी रहने की संभावना जताई है. साथ ही बुरहानपुर, पचमढ़ी, दक्षिण बड़वानी, छिंदवाड़ा/पेंच, सिवनी, बालाघाट और डिंडोरी में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी की संभावना है. बता दें कि सोमवार को बैतूल, छिंदवाड़ा जिले में तेज आंधी के साथ ओले गिरे हैं. वहीं छिंदवाड़ा में करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. इधर, बैतूल में बिजली गिरने से एक साथ 15 बकरियों की मौत हो गई. वहीं, फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.

इन जिलों में साफ मौसम
मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, आगर-मालवा, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ शामिल हैं.

प्रदेश के 60 फीसदी हिस्‍सों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के करीब 60 फीसदी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कुछ जिलों में हल्की व तेज बारिश की संभावना है. इसमें भोपाल, रीवा और शहडोल संभाग में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने चंबल संभाग में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है.

Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Local18, MP Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *