भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दिन में गर्मी और रात को हल्की सर्द हवाओं का दौर जारी था. दिवाली के दूसरे दिन से मौसम ने करवट बदली है, जिससे दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है. वहीं मंगलवार को भी सर्द हवाओं का दौर जारी रहा, जिससे मैदानी इलाकों में लोगों को अभी से अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में अचानक पारा गिर गया. सोमवार का न्यूनतम तापमान जहां 14.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं मंगलवार को यही घटकर 12.8 डिग्री तक जा पहुंचा.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश के चलते मौसम में बदलाव आया है. वहीं हवाओं का रुख भी अब उत्तरी हो गया है, जिसके कारण प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है.
अधिकतम तापमान में भी आ रही गिरावट
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के साथ दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ रही है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा, जो कि खरगोन जिले का रहा. इसके अतिरिक्त राजधानी भोपाल का 30.1 डिग्री, उज्जैन का 30 डिग्री, छिंदवाड़ा का 29.7 डिग्री जबलपुर का 29.6 डिग्री, इंदौर का 29.8 डिग्री, ग्वालियर का 28.5 डिग्री और पचमढ़ी का 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान भी गिरा
वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में अचानक रात का पारा तेजी से नीचे गिर गया. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रायगढ़ रहा, जहां रात का पारा 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा पहुंचा. इसके अलावा राजगढ़ में 12.4 डिग्री, भोपाल में 12.8 डिग्री, नौगांव में 13.02 डिग्री, ग्वालियर में 13.6 डिग्री, धार में 13.8 डिग्री, उज्जैन, रीवा और बैतूल में 14 डिग्री, जबलपुर में 14.4 डिग्री और इंदौर में 15.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 07:36 IST