शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर था। चिंता करने वाली बात है कि अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकी ग्वालियर में पारा 37.4 डिग्री पहुंचा था।
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 18 अगस्त के बाद से बारिश नहीं हुई है। इसके पहले भी प्रदेश में 5 से 17 अगस्त के बीच मानसून रूक गया था। 1 सितंबर तक मध्य प्रदेश में औसत से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
छिंदवाड़ा में दो अलग अलग हादसे में पिता पुत्र सहित 4 लोगों की मौत
छिंदवाड़ा में शुक्रवार को अलग अलग हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा परासिया के मुजावर माल में हुआ जहां पर एक तेज रफ्तार बाईक की टक्कर से 2 पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा हादसा भानादेही के पास हुआ जहां पर छोटा हाथी की टक्कर से अंत्येष्टि से लौट रहे जड़सास और उसके दमाद की मौत हो गई। दोनों ही मामले को पुलिस ने जांच में लिया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है।
मध्य प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
मध्य प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा। सहायिकाओं को 6500 रुपये महीने दिये जाएंगे। यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में एक कार्यक्रम में की। सीएम शिवराज ने सीधी मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के साथ ही जिले के लिए 176 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। नर्मदापुरम जिले के बीजेपी के सीनियर नेता गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गिरिजाशंकर शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई हैं। गिरिजाशंकर शर्मा दो बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। वे 2003 और 2008 में बीजेपी विधायक थे। पार्टी पर लगातार हो रही उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर कमलनाथ ने दिया बयान
केंद्र द्वारा एक साथ चुनाव कराने पर विचार करने की खबर को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभाओं की मंजूरी के बिना ऐसा करना संभव नहीं है। केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए एक समिति का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना बन गई है, ताकि उन्हें मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ कराया जा सके।
सड़क पर दुकान लगाकर पेट पालने वाले गरीब दुकानदारों से बर्बरता
छतरपुर जिले की नगरपालिका का तालिबानी चेहरा सामने आया है। नगरपालिका के उड़न दस्ता अमला ने सड़क किनारे सब्जी बेंच कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब दुकानदरों के न सिर्फ तराजू बांट जब्त किए बल्कि आरोप है की एक महिला के साथ छीना झपटी भी की। जिससे महिला के हाथ में चोट लगने से खून भी निकल आया।
सतना में बागेश्वर धाम सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर की टिप्पणी
सतना के मैहर देवी मंदिर में बागेश्वर धाम सरकार पूजा करने पहुंचे थे। जहां पर पूजा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने अपने राजनैतिक ज्ञान को शून्य और सूक्ष्म बताते हुए बोला कि वे राजनीति पर कम कमिटमेंट करते हैं। लेकिन कैसे भी देश में आर्थिक सुधार हो, कम खर्च में चुनाव हो तो गरीबों की मदद उन बचे हुए पैसों से करना चाहिए।
उमरिया में शिकायत करने गई एक महिला को एडीएम ने दी धमकी
जिला कलेक्टर गेट के सामने एक महिला बिजली की समस्या को लेकर धरने पर बैठी थी। एडीएम ने आकर महिला का ज्ञापन लिया और उसे धमकी दे डाली। एडीएम ने महिला को वहीं जीवन भर बैठने और उसकी मूर्ती बनाने की धमकी दी है। महिला का आरोप है कि एडीएम ने उसके साथ अभद्रता की है।
इंदौर में कुत्ता घुमाने को लेकर हुए गोली कांड में आरोपी के घर चला बुलडोजर
कुछ दिन पहले इंदौर में कुत्ते को घुमाने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों मृतक रिश्ते में जीजी साले थे। नगर निगम की टीम ने आरोपी गार्ड के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की है। टीम ने आरोपी के घर के आगे के हिस्से को तोड़ दिया है। मृतक के परिजन इस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं।
छिंदवाड़ा में कांग्रेसीयों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ किया प्रदर्शन
छिंदवाड़ा में कांग्रेसीयों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है। उन्होंने निगम कार्यालय के सामने भैंस बांधकर उस पर कमिश्नर का पता लिखकर उसके सामने बीन बजाते हुए प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निगम कमिश्नर सौतेला व्यवहार करते हैं।