MP Rising: हम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे- कैलाश विजयवर्गीय

News18 के महामंच राइजिंग मध्य प्रदेश (MP Rising) पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजपी की सरकार दो तिहाई बहुमत से. मैं 20 दिन से मप्र की सड़कों पर था. 100-150 सभाओं को संबोधित किया. मैंने तीनों मौसम देखे. जनता की नब्ज समझ में आ जाती है. अगर कांग्रेस को गलती का अहसास है तो उसे वॉक ऑवर दे देना चाहिए. चुनाव से हट जाना चाहिए. हम भी 2023 मॉडल वाले हैं.  इस बार तो पीएम मोदी भी हैं. डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी से होगा. बीजेपी में एक व्यक्ति निर्णय नहीं करता. सब लोग एक-दूसरे की सहमति से काम करते हैं. हम ओवर कॉन्फिडेंस में पिछला चुनाव हार गए थे.

हमें ये नहीं पता था कि कांग्रेस ने इस प्रकार जनता को ठगा है, और जनता उनके विश्वास में आ गई. किसानों से धोखा किया. जो सनातन पर प्रदूषण फैलाते हैं, वे इसकी जड़ें तक नहीं हिला पाएंगे. ये सभी लॉर्ड मिकाले की संतानें हैं. पहले के विदेशी मेहमान गांधी की समाधि पर जूते पहनकर जाते थे, लेकिन इस बार सभी ने पीएम मोदी की तरह जूते उतारे. हमें इंडिया शब्द पर आपत्ति नहीं है, लेकिन जो लोग इसे हटाने के लिए कह रहे हैं उनकी बात सुननी चाहिए. महिला आरक्षण को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि बिल पास होना बहुत बड़ी बात है.

मुझे गर्व है देश के पीएम ने राजनीतिक वातावरण बनाकर दोनों सदनों में पास कराया. उन लोगों ने भी इस बिल पर समर्थन किया, जो पीएम मोदी का विरोध करते हैं. बच्चों के वस्त्रों का उनके माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए. कुछ लोग इस देश के अंदर समाज को बांटना चाहते हैं. हम तो सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ काम करना चाहते हैं.

हम सभी 230 सीटें जीतेंगे- उमा भारती
सनातन धर्म का मतलब है जो सदा से है. यह संस्कार है. सनातन को राजनीति से दूर कीजिए. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को सनातन पर जवाब देना होगा. अभिव्यक्ति की आजादी में आप किसी दूसरे की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचा सकते. कर्नाटक में हम अपनी भूल से हारे. हर आंगन में शिवराज बैठे हैं. बीजेपी ही जीतेगी. कांग्रेस पुरानी ताकत खो चुकी है. कांग्रेस की ताकत सिंधिया थे. आज वे हमारे साथ हैं. मैं भी प्रचार करूंगा. मैं तो घर-घर वोट मांगूंगी. हम 230 सीटें जीतेंगे.

Tags: Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *