MP Rain Alert: शिमला से ठंडा हुआ ग्वालियर, भोपाल सहित 12 जिलों में होगी बारिश

भोपाल. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, पन्ना,  छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी,अशोकनगर में बारिश हो सकती है. प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भोपाल का अधिकतम तापमान 19.9, न्यूनतम 14.1, इंदौर का अधिकतम तापमान 18.3, न्यूनतम 15.0, जबलपुर का अधिकतम तापमान 21.5, न्यूनतम 15.6, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 15.6, न्यूनतम 7.9 रहा. इसके अलावा सागर में तापमान 11.7, दतिया का 10.9, शिवपुरी का 12.01, राजगढ़ में 12.5 दर्ज किया गया.

ग्वालियर में 9 दिन में 7 दिन रहे सीवियर कोल्ड डे रहे हैं. गौरतलब है कि ग्वालियर कड़ाके की सर्दी से कांप रहा है. यहां शिमला से ज्यादा ठंड है. 5 जनवरी को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा, जब्कि शिमला का तापमान कल 17 डिग्री दर्ज हुआ था. ग्वालियर में तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री कम रहा. यहां रात का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस था. 5 जनवरी को ग्वालियर में सीजन का चौथा सीवियर कोल्ड-डे रहा. यहां 6 दिन से सूरज के दर्शन नहीं हुए. 8 जनवरी से अंचल में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर को 14 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए ग्वालियर में पांचवी क्लास तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की.

टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर की हालत खराब
मौसम विभाग ने टीकमगढ़ में भी बारिश का अनुमान जताया है. यहां आठ दिनों से घने बादल छाए हुए हैं. टीकमगढ़ में दिन में भी धूप नहीं निकली. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. बारिश और सर्द हवाओं ने यहां लोगों को बेहाल कर दिया है. छिंदवाड़ा जिले में 5 जनवरी की देर रात से तेज बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ जबरदस्त ठंड हो गई है. जबलपुर में भी 5 जनवरी की देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई. यहां दिनभर कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में तीन दिन बादल छाए रहेंगे. कोहरे से ठंड और बढ़ेगी.

Tags: MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *