भोपाल. मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है. दो दिन पहले तक यहां लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन अब ठंडी हवाओं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर अपना जोर दिखाया है. लोगों के स्वेटर और कंबल एक बार फिर बाहर आ गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम अभी और खराब होगा. मध्य प्रदेश और भूमध्य सागर के बीच बनी ट्रफ लाइन की वजह से बादल छाए हुए हैं. ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. हवाएं नमी लेकर आ रही हैं. इस वजह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और बारिश होगी. इस बेमौसम बरसात से गेहूं और चने की फसल को नुकसान होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 फरवरी को भी प्रदेश में कई हिस्सों में वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है. नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलो में बारिश के आसार हैं. इंदौर, उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे. बीते पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. अब 29 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हिमालय में बर्फबारी होगी. इसका अच्छा-खासा असर 2 व 3 मार्च को ग्वालियर चंबल अंचल में दिखाई देगा.
ग्वालियर-दतिया में जबरदस्त ठंड
दूसरी ओर, 26-27 फरवरी को ग्वालियर और दतिया सबसे ज्यादा ठंडे रहे. यहां तापमान प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी नीचे चला गया. दोनों जिलों में सुबह और दिन में बादल छाए रहे. उसके बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं. बादलों की वजह से धूप नहीं निकली और हल्की बारिश हुई. हरदा में देर रात आसमान से आफत बरसी. जिले के सिराली और टेमागांव क्षेत्र में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे. इससे गेंहू और चने की फसल को नुकसान होने की आशंका है. यहां आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं.
नर्मदापुरम-बुरहानपुर में बारिश
नर्मदापुरम में भी अचानक बारिश और ओलावृष्टि हुई. इटारसी सहित सिवनीमालवा के कई इलाकों में ओले गिरे. यहां भी गेंहू की फसल को नुकसान की आशंका है. बुरहानपुर के खकनार में झमाझम बारिश हुई. यहां गेंहू चना उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है. अगर यहां लगातार बारिश हुई तो दोनों फसलें बर्बाद हो जाएंगीं. मौसम के बदलाव से यहां ठंड भी बढ़ गई है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर हुआ है.
.
Tags: MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 07:51 IST