भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के कारण नर्मदा, वैनगंगा समेत कई नदियां उफान पर आ गई है. मानसून की वापसी के साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीते 2 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. प्रदेश के 20 जिले रेड जोन में है, जहां भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं शुक्रवार सुबह से प्रदेश के 36 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर जारी है. जबलपुर में नर्मदा नदी उफान पर आ गई है. वहीं नर्मदापुरम में तवा डैम और सिवनी में संजय सरोवर बांध के 5-5 गेट खोले गए हैं.
रायसेन जिले में तेज बारिश के चलते सड़कें जलमग्न होने के साथ ही निचले घरों में पानी भरा गया. बालाघाट में भी भारी बारिश के कारण परसवाड़ा के सलंगटोला में रोड धंस जाने से बालाघाट जिले का सिवनी से संपर्क टूट गया. जिले की महकारी नदी में उफान आने से ग्रामीण क्षेत्रों में 24 से ज्यादा कच्चे मकान ढह गए है.
तवा डैम का जलस्तर 1165.70 फीट पहुंचा
नर्मदापुरम, पचमढ़ी और बैतूल सहित तवा डेम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण डेम में लगातार पानी का इनफ्लो बना हुआ है. तवा डैम का अधिकतम जलस्तर 1166 फिट है वही आज डेम का जल स्तर 1165.70 फीट पर पहुंचने के बाद डेम कंट्रोल द्वारा अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए तवा डैम के पांच गेट 5 फीट हाइट तक खोले गए, जिनसे करीब 44 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा गया. इसके बाद भी लगातार बारिश से तवा डेम में पानी का इनफ्लो बढ़ने पर दोपहर में 9 गेट 5-5 फिट की हाइट तक खोल दिये गए. बारिश के सीजन में तीसरी बार तवा डेम के गेट खोले गए हैं. डेम के 9 गेट से 79317 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. छोड़ा गया पानी तवा नदी से होता हुआ नर्मदा में पहुंचेगा जिससे जलस्तर बढ़ेगा.
संजय सरोवर डेम के 5 गेट खोले
सिवनी में लगातार हो रही बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर आ गई और आस पास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी पर बना भीमगढ़ स्थित 517 मीटर क्षमता वाले संजय सरोवर डेम का जल स्तर बढ़ गया है. डेम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के बाद डेम के 5 गेट खोल दिये गए है. डेम के गेटों से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं डेम के गेट खोले जाने के बाद सिवनी, बलाघाट और महाराष्ट्र के भंडारा के नीचले इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है.
पन्ना में में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच लक्ष्मीपुर में बना बायपास तेज बारिश की वजह से बह गया. (Photo-News18/Sanjay Tiwari)
पन्ना में झमाझम बारिश से बायपास बहा
पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग निर्माण शुरू से ही लापरवाहियों की चलते सुर्खियों में बना हुआ है. जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश का कहर भी देखने को मिला. लक्ष्मीपुर में बनाया गया बायपास तेज बारिश की वजह से बह गया. गनीमत रही कि राहगीर घटना में बाल-बाल बचे. वहीं इस घटना के बाद लक्ष्मीपुर, हरदुआ, रक्सेहा बड़खेरा से मुख्यालय का संपर्क टूट गया, जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 16:52 IST