हाइलाइट्स
एमपी में 2 नए मानसून सिस्टम एक्टिव
35 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार
डिंडोरी, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और सागर जिले में तेज बारिश की आशंका
भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून की तेज बारिश का दौर 22 सितंबर से फिर शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप व उमस ने लोगों को खासा परेशान किया, जिसके बाद अब फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिलहाल दो मानसून सिस्टम एक्टिव है. इसी के चलते तेज बारिश का दौर पिछले कुछ घंटो से राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में जारी है. 21 सितंबर को प्रदेश के नर्मदापुरम और बैतूल में जबरदस्त बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम सक्रिय हुआ है. इससे जिससे प्रदेश में दो नए मानसून सिस्टम एक्टिव हो गए हैं. इसके चलते फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो सकता है. डिंडोरी, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और सागर समेत 8 जिलों में तेज बारिश की आशंका हैं. वहीं 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे महानगरों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के नर्मदापुरम और बैतूल में जबरदस्त बारिश दर्ज की गई. वहीं राजधानी भोपाल में रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. नर्मदापुरम में सबसे अधिक 54 मिमी बारिश हुई, जबकि बैतूल में 37 मिमी, शिवपुरी में 17 मिमी, भोपाल में 17 मिमी, सिवनी में 4 मिमी, पचमढ़ी में 2 मिमी और मलाजखंड में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई.
35 से अधिक जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. इसमें अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, छिंदवाड़ा जिला में मध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका है.
बंगाल की खाड़ी में बनै चक्रवर्ती तूफान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान के कारण प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इसके अलावा एक मानसूनी ट्रफ लाइन रतलाम से मध्यप्रदेश के बीचों बीच बनी हुई है, जिसके कारण बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 07:05 IST