हाइलाइट्स
8 जिलों में भारी बारिश की आशंका
पूर्वी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का अनुमान
अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले शामिल
भोपाल. देश के अधिकांश राज्यों सहित मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जबलपुर, रीवा सहित 10 जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा. 21 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में नए मौसम तंत्र का असर दिखने लगेगा. इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल व रीवा संभाग में बारिश हो सकती है. वहीं अब तक सूखे की मार झेल चुके प्रदेश के रीवा संभाग में भारी बारिश के आसार हैं. 22 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यह बेहद मजबूत होगा और इसका असर अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 21 सितंबर को प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में माध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बुधवार को बारिश दर्ज की गई. सागर जिले में सबसे अधिक 9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जबलपुर में 7 मिमी, दामोह में 7 मिमी, मलाजखंड में 6 मिमी, सतना में 6 मिमी, उमरिया में 5 मिमी, रीवा में 4 मिमी, खजुराहो में 1.4 मिमी, नरसिंहपुर में 1 मिमी और मंडला में भी 1 मिमी बारिश दर्ज हुई. हालांकि अन्य जिलों में बारिश न होने से तापमान में उछाल देखने को मिला है.
इन जिलों में बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिनमें अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले शामिल है. इन जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है. वहीं भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है.
अब भी रेड जोन में 7 जिले
प्रदेश के 7 जिले अब भी रेड जोन में बने हुए है. इन जिलों में राजधानी भोपाल सहित रीवा, सतना, सीधी, गुना, अशोकनगर और दमोह जिले शामिल है. बता दें पूर्वी मध्य प्रदेश में अब तक 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश में सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 06:57 IST