MP Rain Alert: भोपाल-रीवा सहित 22 जिलों में होगी तेज बारिश, उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, अलर्ट जारी

भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसूनी सिस्टम की सक्रियता बरकरार रहने से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते अधिकतर जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश देखने को मिल रही है. रविवार को प्रदेश के करीब 16 जिलों में जमकर बारिश हुई, जिसका असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने के साथ ही झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की बात कही है.

मौसम विभाग के अनुसार कल से प्रदेश में नया मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. इसी सिस्टम के चलते 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं रविवार को उज्जैन और उसके आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर आ गई. नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिरों में पानी भर गया.

24 घंटे में हुई जमकर बारिश
रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में शनिवार रातभर बारिश होने के साथ ही अगले दिन भी यह सिलसिला जारी रहा. दिनभर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा. वहीं नौगांव में करीब एक इंच बारिश हुई, जबकि दमोह और मंडला में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा. इसके अलावा जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, खजुराहो, मलाजखंड, पचमढ़ी, शिवपुरी, उमरिया, गुना, बैतूल, ग्वालियर, सिवनी, नरसिंहपुर और राजगढ़ में भी बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राजधानी भोपाल समेत रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सागर, अशोकनगर,  शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रीवा सीधी और निवाड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जिले में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

अब तक 14 प्रतिशत कम बारिश
प्रदेश में अब तक मानसूनी बारिश का कोटा 14 प्रतिशत कम रहा है, जिसके कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. पूर्वी मध्यप्रदेश में अब तक 10 प्रतिशत कम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेस में यह आंकड़ा 14 प्रतिशत रहा है.

Tags: Bhopal news, Mp news, MP Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *