MP Poll: काउंटिंग से पहले भगवान की शरण में सीएम शिवराज, किसने कहां टेका मत्था

(मिथिलेश गुप्ता), भोपाल. मध्य प्रदेश को 3 दिसंबर को नई सरकार मिल जाएगी. विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले नेता भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ 2 दिसंबर को दादा धूनी वाले मंदिर की शरण मे पहुंचे. उन्होंने बीजेपी की बंपर जीत के लिए यज्ञ किया. इसी तरह बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला चार भुजानाथ, तो गोलू शुक्ला और कांग्रेस की रीना सेतिया खाटू श्याम पहुंचे. रीना के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के तुलसी सिलावट और मालिनी गौड़ ने इंदौर के स्थानीय मंदिरों में दर्शन किया. बता दें, बीजेपी के महेंद्र हडिया तो करीब-करीब रोज पंडित से विशेष पूजा-पाठ करवा रहे हैं. बीजेपी की मधु वर्मा के घर जीत के लिए अनुष्ठान चल रहा है.

कांग्रेस के पिंटू जोशी ने मथुरा-वृंदावन जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया. कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल ने शिर्डी में सांई बाबा की शरण ली है. उनसे पहले इंदौर-1 विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने जीत के लिए अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका था. दूसरी ओर, मुरैना में साथ शनिदेव धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक्जिट पोल को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ी है. मंडल से लेकर के जिले तक का हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ा है. ऐसे में जो एग्जिट पोल बता रहे हैं उसी के नजदीक परिणाम आएंगे. भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व वाला दल है. सब ने मिल कर चुनाव लड़ा है. कल परिणाम आ जाएगा उसके बाद मुख्यमंत्री चयन की एक विधिवत प्रक्रिया है. उस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उसके बाद मुख्यमंत्री का चयन होगा.

टिकट तो केवल एक ही शख्स को दिया जा सकता है- तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा दल है. एक विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यकर्ता ऐसे हैं जो चुनाव लड़ने की पात्रता योग्यता और जीतने की क्षमता रखते हैं. लेकिन, टिकट एक को ही दिया जा सकता है. इसलिए कहीं कुछ ऐसी स्थितियां आई हैं. जो लोग जितने दिन रहे हैं, उतने दिन के लिए उनको धन्यवाद.

Tags: Assembly election, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *