MP Police Constable Result 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जल्द, इतना रह सकता है कट ऑफ

MP Police Constable Result 2023: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी में है. नतीजे जारी होते ही उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उनका स्कोरकार्ड मिल जाएगा.

बता दें कि रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उन्हें वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर जाना होगा, इसके बाद रोल नंबर/ आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि और टीएसी कोड को दर्ज करना होगा. इससे पहले बोर्ड ने सितंबर माह में परीक्षा की आंसर की जारी की थी. जिस पर उम्मीदवारों से 18 सितंबर तक आपत्तियां मंगाई गई थीं. उन्हीं आपत्तियों के आधार पर अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

कट ऑफ
वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती के लिए अगस्त एवं सितंबर माह में परीक्षा का आयोजन कराया गया था. परीक्षा 12 अगस्त से 13 सितंबर तक चली थी. रिजल्ट के साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स की ओर से लगाए जा रहे अनुमान के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 72-77 अंक रह सकता है. वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 65 से 70, ओबीसी के लिए 60 से 65, एससी के लिए 57 से 62 और एसटी के लिए 52-55 अंक कट ऑफ रह सकता है.

ये भी पढ़ें-
IAS बनने की ऐसी जिद, बिना कोचिंग के 4 साल में 3 बार निकाला UPSC, ऐसे की तैयारी
यहां से 50,000 से भी कम में करें बीटेक, 1 करोड़ से अधिक का मिलता है पैकेज

Tags: Constable recruitment, Government jobs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *