कांग्रेस विधायक को दो साल की सजा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ग्वालियर के विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए की कोर्ट ने मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को दो 10 साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में करीब 16 सौ वर्ग फुट के एक प्लॉट का सौदे में 7.43 लाख रुपए लिए वसूल किए थे। बाद में जब खरीदने वाले इस प्लाट में निर्माण करवाने पहुंचे तो जानकारी हुई है कि ये सरकारी जमीन है जिसके बाद खरीददार ने विधायक के खिलाफ केस दायर किया था।