MP News: साइलेंसर से आई फट-फट की आवाज, तो बुलेट-राजा जाएंगे हवालात…

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. बुलेट में एक्स्ट्रा साइलेंसर लगाकर सड़क पर फट-फट की आवाज के साथ बाइक चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. एमपी के बुरहानपुर जिले के शनवारा से लालबाग मार्ग तक रात के समय में अतिरिक्त साइलेंसर लगे वाहन कई लोग दौड़ाते हैं. इससे हादसे की आशंका रहती है. इसको लेकर यातायात पुलिस ने अब कार्रवाई का मन बना लिया है. यदि आप भी इस मार्ग पर अतिरिक्त साइलेंसर लगा हुआ वाहन चला रहे हैं तो सचेत हो जाइए, नहीं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है.

लोकल 18 की टीम ने यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झंझोरे से इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय में कई बार कुछ युवक अतिरिक्त साइलेंसर लगे वाहन चलाते हैं. इससे सड़क से गुजरने वालों को समस्या होती है. जिला पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए रात के समय गश्ती करने का फैसला किया है. यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक इस मार्ग पर लोग रात के समय भोजन करने के बाद वॉक करते हैं. इसलिए हादसा होने का डर बना रहता है.

6 माह पहले भी पुलिस ने चलाया था अभियान
आपको बता दें कि 6 माह पहले भी यातायात पुलिस ने इस मार्ग पर अभियान चलाया था. करीब 18 वाहन चालकों के चालान काटे गए और अतिरिक्त साइलेंसर को हटाया गया. लेकिन पुलिस के सुस्त पड़ते ही ऐसे तत्व फिर सक्रिय हो गए हैं. सिंधी बस्ती क्षेत्र के धीरज नावानी ने बताया कि रात के समय में भोजन करने के बाद शनवारा चौराहे से लालबाग तक महिला-पुरुष, युवक-युवतियां नाइट वॉक करते हैं. इसी दौरान ऐसे बाइक सवारों के कारण कई बार हादसे होते हैं. जिला अस्पताल के आंकड़ों की मानें तो दोपहिया वाहनों की वजह से एक साल में 10 ऐसे हादसे हो चुके हैं. इसको देखते हुए ही यातायात पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Tags: Bullet raja, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *