MP News: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व प्रदेश अध्यक्ष BJP में होंगे शामिल?

Suresh pachauri News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को मध्यप्रदेश में तगड़ा झटका लग सकता है. ब्राह्मणों में गहरी पैठ रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी आज भोपाल में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि सुरेश पचौरी करीब 5 दशक से कांग्रेस में हैं, और उन्हें राजीव गांधी का बेहद करीबी माना जाता है. जानकारी के मुताबिक वे खुद को काफी दिनों से अपमानित और उपेक्षित महसूस कर रहे थे. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है.

आपको बता दें कि सुरेश पचौरी ने हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लिया था. अब जानकारी ये सामने आ रही है कि वो मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक उनके कांग्रेस से इस्तीफे की खबर सामने नहीं आई है. वे भाजपा जॉइन करेंगे या नहीं ये तस्वीर कुछ ही देर में साफ हो जाएगी. 

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका 
सूत्रों की मानें तो सुरेश पचौरी के साथ ही धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका होगा. क्योंकि देश को जोड़ने का दावा करने वाले राहुल गांधी ने हाल ही में प्रदेश में यात्रा निकाली थी, लेकिन वो अपने नेताओं को ही जोड़ कर नहीं रख पा रहे हैं.

कौन हैं सुरेश पचौरी?
बता दें कि सुरेश पचौरी मनमोहन सरकार में मंत्री थे. वे 24 साल राज्यसभा सदस्य रहे. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद भी उन्होंने संभाला. हालांकि दिग्विजय सिंह से उनकी अनबन भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा का विषय रही. साल 1972 में उन्होंने युवा कांग्रेस नेता के रुप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. इसके बाद वो 1984 में राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने. वह 1984 में राज्यसभा के लिए चुने गए और 1990, 1996 और 2002 में फिर से चुने गए.

आपको बता दें कि अपने राजनीतिक जीवन में सुरेश पचौरी ने सिर्फ दो बार चुनाव 1999 और 2013 में लड़ा. हालांकि दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *