सीधी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 सितंबर को सीधी जिले पहुंचे. उन्होंने यहां आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में सीधी जिले को मेडिकल कॉलेज सहित कई बड़ी सौगातें दी हैं. नौढिया गांव में उन्होंने मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल का भूमिपूजन कर शहर में रोड शो किया. उसके बाद बाईपास पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कई विकास कार्यों की भी घोषणाएं की. इस बीच सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो यहां के नेता मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक बने, तब भी सीधी का विकास नहीं हुआ. इस मौके पर सीधी जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह. सीधी सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सहित सीधी चुरहट धौहनी विधायक भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो से पहले कलेक्ट्रेट में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. रोड शो के दौरान सीधीवासियों ने अपने तरीके से उनका स्वागत किया. यह रोड शो कलेक्ट्रेट चौक से शुरू हुआ और फूलमती देवी मंदिर पर समाप्त हुआ. रोड शो समाप्त होने के बाद सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सेमरिया को नगर परिषद बनाया जाएगा. हनुमानगढ़ में तहसील तथा गिजवार में सीएम राईज स्कूल खुलेगा. लोकसेवा केन्द्रों में अब आधी फीस लगेगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की. पटपरा क्षेत्र के 35 गांवों में सिंचाई सुविधा के लिए लिफ्ट इर्रिगेशन स्कीम की घोषणा की है, उन्होंने सितंबर माह में एक किलोवाट बिजली खपत वाले परिवारों का बिल जीरो करने की भी घोषणा की.
300 करोड़ की लागत से बिछाया जा रहा सड़कों का जाल- एमएलए
दूसरी ओर, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने जन सभा में कहा कि सीधी विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. लेकिन, सड़क ठेकेदार अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कर सके हैं. ऐसे में लगता है उनकी शिकायत भी करनी पड़ेगी. कांग्रेस सरकार के समय अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री थे. उनके बेटे मंत्री थे. बावजूद इसके सीधी के विकास के लिए किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वहीं, मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेज सीधी जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी उपयोगी होगा. सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज की जरूरत थी. अब गरीबों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे. आज जिले भर में सड़कों का जाल, लॉ कॉलेज, जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर पानी पहुंचाना भी सरकार का लक्ष्य हैं.
.
Tags: Mp news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 07:31 IST