MP Elections Bhind : कांग्रेस ने चुनाव में उतारे मामा-भांजे, लहार में त्रिकोणीय मुकाबला, दो सीटों पर सस्पेंस

भिंड. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे जैसे प्रत्याशियों की सूची जारी हो रही है खुशी, विरोध और बगावत के रंग देखने मिल रहे हैं. लेकिन कई जगह मुकाबले रोचक भी हैं और टिकट वितरण भी दिलस्चप तरीके से हुआ है. भिंड की पांच में से तीन सीटों पर कांग्रेस टिकट दे चुकी है. इसमें से एक सीट पर मामा और दूसरी पर भांजा हैं.

लंबे इंतजार के बाद नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में कांग्रेस ने अपनी 144 उमीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें भिंड जिले की पांच विधानसभा में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. दो सीटो पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस ने दो विधान सभा सीटों पर मामा भांजे को चुनावी मैदान में उतार दिया है. लहार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (मामा) को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं काफी मनन करने के बाद मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से उनके भांजे कांग्रेस के युवा नेता राहुल भदौरिया को टिकट दे दिया. देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के लिए कितनी सफल साबित होगी मामा भांजे की जोड़ी.

मेहगांव में बीजेपी प्रत्याशी का इंतजार
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में सिंधिया समर्थक ओपीएस भदौरिया विधायक हैं. वो कांग्रेस छोड़ सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद उपचुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़े और जीते. शिवराज सरकार में उन्हें नगरीयआवास एवं राज्य मंत्री बनाया गया. बीजेपी ने अभी इस सीट पर टिकट घोषित नहीं किया है. लेकिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में राहुल भदौरिया को उतारा है.

कांग्रेस का गढ़ लहार
इधर लहार विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां सात बार से कांग्रेस विधायक के रूप में डॉक्टर गोविंद सिंह काबिज हैं. लहार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने कई प्रयोग किए लेकिन अभी तक असफल साबित हुए हैं. प्रदेश में 18 साल से बीजेपी सरकार है. लेकिन लहार में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. 1990 से आज तक लहार में डॉ गोविंद सिंह विधायक बनते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP Elections 2023 : कांग्रेस के बजाए नकुलनाथ ने की पांढुर्ना प्रत्याशी की घोषणा, नीलेश उइके को दिया टिकट

लहार में त्रिकोणीय मुकाबला
लहार सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखी जा सकती है क्योंकि इस बार मुकाबला त्रिकोणी होगा. लहार विधानसभा क्षेत्र में तीनों ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस से डॉ गोविंद सिंह तो बीजेपी ने अमरीश शर्मा उर्फ गुड्डू को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं बीजेपी से बगावत कर चार बार के विधायक रहे रसाल सिंह ने बीएसपी का दामन थाम लिया. बीएसपी ने पार्टी ज्वाइन करने के 4 घंटे बाद ही उन्हें अपना अधिकृत उम्मीदवार भी घोषित कर दिया. पिछले दो चुनाव रसाल सिंह बीजेपी से लड़े थे जिसमें बहुत कम अंतर से डॉक्टर गोविंद सिंह से पराजित हुए थे. इस बार फिर से एड़ी चोटी की ताकत लगाकर चुनाव लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.

MP Elections Bhind : कांग्रेस ने चुनाव में उतारे मामा-भांजे, लहार में त्रिकोणीय मुकाबला, दो सीटों पर सस्पेंस

दो सीटों पर सस्पेंस
कांग्रेस की पहली 144 प्रत्याशियों की सूची में गोहद और भिंड सीट को होल्ड पर रखा है. गोहद विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री अजा मोर्चा अध्यक्ष लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया तो वही कांग्रेस ने अभी भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. जिससे वोटर को अभी तक यह नहीं पता कि लाल सिंह का मुकाबला किससे होगा.

भिंड में बगावत के आसार
भिंड विधान सभा से बीजेपी और कांग्रेस में अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. यहां पर बीजेपी से दो नेता अपनी अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं. बीजेपी से वर्तमान विधायक बीएसपी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए संजीव सिंह कुशवाह तो वहीं पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह दावेदार हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी किसे टिकट देती है. कांग्रेस से मजबूत दावेदार चार बार के विधायक पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह हैं. यदि भिंड विधान सभा क्षेत्र में इन तीनों नेताओ में किसी का भी टिकट कटता है तो फिर बगावत देखने मिल सकती है.

Tags: Bhind news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *