देवास. कांग्रेस की लिस्ट अभी आयी नहीं लेकिन विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को टिकट मिलने की आशंका मात्र से उनका विरोध हो रहा है. खातेगांव इलाके में उनकी फोटो लगे पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. उस पर क्रॉस का निशान लगा है और लिखा है-नहीं चलेगा-नहीं चलेगा.
मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लगते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है. देवास के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में ये हलचल विरोध के तौर पर दिख रही है. खातेगांव में आशीष शर्मा पर भरोसा जताते हुए बीजेपी ने उन्हें फिर से टिकट दिया है. चर्चा है कि यहां से कांग्रेस उनके खिलाफ दीपक जोशी को मैदान में उतार सकती है. इस सुगबुगाहट के साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया है.
नहीं चलेगा नहीं चलेगा
खाते गांव में दीपक जोशी के क्रॉस लगे पोस्टर लग गए हैं. उस पर लिखा है नहीं चलेगा. पोस्टर किसने लगाए यह तो जानकारी नहीं आयी है. परंतु ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से टिकट के अन्य दावेदारों ने ये पोस्टर लगवाए हैं. अगर दीपक जोशी को टिकट मिलता है तो वह खातेगांव और बागली दोनों सीट पर बीजेपी के वोट काट सकते हैं. ऐसे में दो सीटों का समीकरण बिगड़ने के आसार यहां पर दिखाई दे रहे हैं.

मेरे विरोधी सलामत रहें
दीपक जोशी का कहना है बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद मेरे पोस्टर लगाए गए हैं. यह विपक्षी दल ने ही जारी किया है. कहीं ना कहीं विपक्ष को इस बात का डर है कि उनके नंबर कम होंगे, मेरे नंबर तो कांग्रेस में आकर बढ़ गए. मेरा विपक्ष फलता-फूलता रहे, मेरे पोस्टर लगाता रहे. लेकिन विपक्षी दल को कांग्रेस प्रत्याशी तय करने का अधिकार नहीं. जोशी ने कहा भाजपा प्रत्याशी को बड़े वोट बैंक के खिसकने का डर है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा ने अपने सारे नीति सिद्धांतों की अवहेलना कर राष्ट्रीय टीम में खेलने वालों को क्लब में खेलने का मौका दिया.
.
Tags: Dewas News, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 19:57 IST