रिपोर्ट -अमित जायसवाल
खंडवा. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्य प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं. उन्होंने हरसूद, पंधाना और खंडवा में सभा की. अफसरों को चेताया कि सुधर जाएं क्योंकि बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. 6 दिन बाद सब बदल जाएगा. उन्होंने कहा चुनाव के समय शिवराज की झूठ की मशीन दोगुनी तेजी से काम कर रही है. कमलनाथ ने फिर याद दिलाया कि 15 महीने की हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया.
आज दिन की शुरुआत उन्होंने खंडवा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में सभा से की. सबसे पहले खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के खालवा पहुंचे. वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यहां से लगातार 7 बार के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा छिंदवाड़ा और हरसूद के विकास में अंतर साफ है. कमलनाथ ने कहा यहां की 35 साल की गुलामी से छुटकारा दिलाऊंगा. मंच से उन्होंने प्रशासन और पुलिस को भी साफ शब्दों में चेताया और कहा अगर गुलामी की तो इसका इलाज कमलनाथ के पास है.
अफसरों को सीधी चेतावनी
हरसूद के खालवा में कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम साल्वे के पक्ष में सभा के लिए पहुंचे कमलनाथ ने कहा मैं कभी सौदा करके कुर्सी पर नहीं बैठ सकता. सभा में उपस्थित लोगों से कहा एक बार छिंदवाड़ा का विकास देखकर आइए. हरसूद अत्याचार और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. हम इसका भी इलाज करेंगे. उन्होंने कहा यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है. लेकिन, अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी सरकार बदलने के 6 दिन बचे हैं.
अब याद आयीं बहनें
कमलनाथ ने भाजपा के नेताओं से कहा जो कांग्रेस के साथियों को डरा रहे हैं, वह याद रखें कि आगे कमलनाथ को डराना पड़ेगा. सरकार और शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 18 साल बाद इन्हें बहनें याद आयी हैं. चुनाव के पहले यह बहनें लाडली बन गई हैं. हम जो वचन दे रहे हैं वह पूरा करेंगे. कमलनाथ यहां से मांधाता विधानसभा के पुनासा के लिए रवाना हो गए.
चुनाव में शिवराज की झूठ की मशीन डबल काम कर रही है-कमलनाथ
कमलनाथ ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा की. यहां उन्हें गदा देकर स्वागत किया गया. कमलनाथ ने यहां कहा नौजवानों साथियों बीजेपी नेताओं को बेरोजगार करो, तब तुम्हें रोजगार मिलेगा. मप्र का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है. शिवराज सिंह ने ढाई हजार घोषणाएं कीं. उनकी झूठ मशीन 6 महीने से डबल स्पीड पर काम कर रही है. प्रलोभन देने का काम, खरीद लेने की मंशा से बहनों को लाडली बना लिया. हमारी सरकार आएगी तो 1500 रुपए दिए जाएंगे. सबसे बड़ी चिंता नौजवानों की है. कांग्रेस की सरकार आएगी तो यहां औद्योगिक केंद्र बनेंगे.
27 लाख किसानों का कर्जा माफ
कमलनाथ ने दोहराया कि बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है. हमारी 15 महीने की सरकार में हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है. खंडवा जिले में 83 हजार किसानों को लाभ दिया गया. उन्होंने जनता से अपील की कि 17 नवंबर तारीख को बटन दबाइए, प्रदेश की तस्वीर सामने रख लेना, सच्चाई का साथ दे देना.
खंडवा का 33 साल का इतिहास बदलेगा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा में तीसरी सभा की. यहां उन्होंने प्रत्याशी कुंदन मालवीय के लिए वोट मांगे. पंधाना प्रत्याशी रूपाली बारे से कहा तुम्हारे क्षेत्र की जिम्मेदारी मैं ले रहा हूं. दादाजी धूनीवाले को प्रणाम, यहां दादाजी धाम जाने का अवसर मिला.खंडवा से प्रत्याशी कुंदन मालवीय मेरे प्रतिनिधि रहेंगे. 33 साल खंडवा में भाजपा रही, आप सब खंडवा के हाल के गवाह हैं. छिंदवाड़ा तो खंडवा से छोटा है, अंतर साफ झलकता है. खंडवा को भी छिंदवाड़ा बनाना है. शिवराज सरकार ने प्रदेश को चौपट बना दिया है. स्वास्थ, शिक्षा के बुरे हाल, बिजली मिलती नहीं. भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर 1 बन गया है, या तो आप शिकार, या गवाह हैं. भ्रष्टाचार का ये हाल है कि 50 एकड़ जमीन वाला भी पैसे देकर गरीबी रेखा से नीचे का लाभ ले रहा है. विकास कमीशन और घोटालों का हुआ है.
27 लाख किसानों का कर्जा माफ-कमलनाथ ने दोहराया कि बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है. हमारी 15 महीने की सरकार में हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है. खंडवा जिले में 83 हजार किसानों को लाभ दिया गया. उन्होंने जनता से अपील की कि 17 नवंबर तारीख को बटन दबाइए, प्रदेश की तस्वीर सामने रख लेना, सच्चाई का साथ दे देना.
खंडवा का इतिहास बदलने का वादा- कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश में 15 महीने हमारी सरकार थी, जिसमें आचार संहिता भी शामिल थी. सिर्फ साढ़े 11 महीने की सरकार में हमने नीति और नीयत का परिचय दिया. मैंने कौन सा पाप किया कि गौशाला बनायीं. पेंशन बढ़ाई. शिवराज जब तक झूठ नहीं बोलते, इनका खाना हजम नहीं होता. एमपी में 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. रिक्त पद और बैगलॉग पद ही भर दीजिए शिवराज जी, 1 लाख भर्ती की घोषणा करना बंद कीजिए. कमलनाथ ने कहा 33 साल का खंडवा का इतिहास बदलेगा. आप कांग्रेस को मौका दें, यहां विकास होगा.
.
Tags: Khandwa news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 15:21 IST