MP Elections : कमलनाथ की बीजेपी को सीधी चुनौती-आओ आकर रेस लगा लो

जबलपुर. जबलपुर में कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से शुरू हो गया है. जिले के पाटन विधानसभा क्षेत में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने संविधान बचाओ सभा की. उनके साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी थे. कमलनाथ ने उनकी उम्र को लेकर लगातार तंज कस रही बीजेपी को खुले मंच से चुनौती दी. उन्होंने कहा हम खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं करते. विकास की राजनीति करते हैं.

कमलनाथ ने कहा पाटन की पहचान प्यार और सम्मान है. 40 साल पहले यहां रसगुल्ला खाया था. उन्होंने कहा ये मत सोचिए कि मैं बूढ़ा हो गया हूं आज भी किसी के भी साथ रेस लगा सकता हूं. कमलनाथ ने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा-बीजेपी ने चौपट राजा और चौपट कृषि, शिक्षा, स्कूल दिए हैं. चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे, चौपट कानून, राशन, चौपट प्रदेश दिया है.

बीजेपी राज में एमपी की पहचान भ्रष्टाचार
कमलनाथ ने कहा मैं जब नौजवानों को देखता हूं तो चिंता होती है, नौजवान व्यापार और उद्योग चाहता है. हमने शुरुआत की कि जबलपुर में निवेश आए. आज प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या परेशान है. जिस प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार है वहां निवेश आएगा क्या.

ये भी पढ़ें- Shocking : गुटखे के थैले में छुपाकर ट्रेन में छोड़ दी थी एक दिन की बच्ची, रोने की आवाज सुनकर दौड़े यात्री

उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं
कमलनाथ ने कहा बीजेपी को भी अब शर्म आ रही है कि शिवराज हमारा चेहरा हैं. शिवराज मुझसे हिसाब मांगते हैं मैं चुनौती देता हूं कि सामने आइए मैं हिसाब देता हूं. वो ट्रांसफार्मर की बात करते हैं ये ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनियां किसकी हैं, भाजपा के लोगों की.

15 महीने में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ
कमलनाथ ने अपनी सरकार के दिन याद करते हुए कहा प्रदेश में 2018 में 15 महीने की हमारी सरकार थी. हमने उस दौरान 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. ये प्रक्रिया जारी थी. 11 महीने में 1000 गौशालाएं बनायीं. 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी. बेटियों की शादी के लिए पैसे दिए. कमलनाथ ने 2020 के सिंधिया के दलबदल और कांग्रेस सरकार गिराने पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा मैं भी विधायक खरीद सकता था. मुझे विधायक कहते थे 5 करोड़ का ऑफर आया है, मैंने कह दिया जाओ मौज करो. लेकिन हमने खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं की.

शिवराज ने घर घर में शराब दी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- एक बात जरूर है कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के घर घर में शराब पहुंचा दी. कमलनाथ ने कहा-जबलपुर में 4 कांग्रेस और चार बीजेपी के विधायक हैं. मैंने जबलपुर को दो मंत्री दिये थे. लेकिन बीजेपी ने इस शहर को क्या दिया. मैं शिवराज सिंह को कहना चाहता हूं, आपको युवाओं, किसानों, महिलाओं की पीड़ा नहीं दिखती. बस इनका मुंह चलता है. पिछले 4 – 5 महीनों में शिवराज की झूठ की मशीन दोगुनी स्पीड से चल रही है.आप घोषणा करते जाइए लेकिन बीजेपी सरकार दोबारा नहीं आने वाली. हमारे कार्यकाल में किसानों को खाद बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था.

फैसला आप पर
कमलाथ ने कहा अब दो महीने बाद चुनाव है. इस चुनाव में फैसला आपको करना पड़ेगा भविष्य तय करना पड़ेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि यदि आप सबने अपनी कमर कस ली तो नया इतिहास बनाएंगे, भले आप कांग्रेस और कमलनाथ साथ ना दें. लेकिन सच्चाई का साथ जरूर दीजियेगा.

किसान-छात्र सब आदि शंकराचार्य
सभा से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा आदि शंकराचार्य की प्रतिमा लगाएं बहुत अच्छी बात है. लेकिन आदि शंकराचार्य तो वह किसान भी है जिसका मटर यहां 15 -20 रुपए में बिकता है और नागपुर, महाराष्ट्र में जाकर उसके दाम 150 रुपए हो जाते हैं. आदि शंकराचार्य वह छात्र भी हैं जिन्हें सड़क पर गिराकर पीटा गया. सुरजेवाला ने गरीब और अन्य वर्गों को भी आदि शंकराचार्य की संज्ञा देते हुए बीजेपी सरकार में सबको पीड़ित और शोषित बताया.

Tags: Jabalpur news, Kamal nath, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *