दिल्ली :
MP Election Result 2023: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. कहीं बीजेपी का पलड़ा भारी लग रहा था है तो कहीं कांग्रेस अपनी खोई जमीन पाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. यहां हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश में विंध्य और बुंदेलखंड की. जहां 56 सीटों में से लगभग 47 सीटों पर बीजेपी ने 2018 के चुनाव में जीत हांसिल की थी. जिसमें अकेले बुंदेलखंड में बीजेपी को 26 में से 17 सीट मिली थी. वहीं विंध्य में 30 में 24 सीटों पर भी बीजेपी जीती थी. यानि दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. लेकिन इस बार स्थिति उलट लग रही है. रूझान देखकर लग रहा है कि इस बार मध्यप्रदेश में बीजेपी फिर से रिपीट कर रही है. हालांकि विंध्य और बुंदेलखंड की सीटों पर 50-50 देखने को मिल रहा है.
विंध्य में आती से विधानसभा सीट
1: रीवा 2: सिरमौर 3: सेमरिया 4: त्योंथर 5: मऊगंज 6: देवतालाब 7: मनगवां 8: गुढ़
सतना (7 सीट)
1: सतना 2: चित्रकुट 3: रैगांव 4: नागौद 5: मैहर 6: अमरपाटन 7: रामपुर-बघेलान
सीधी (4 सीट)
1: सीधी 2: चुरहट 3: सिंहावल 4: धौहनी
सिंगरौली (3 सीट)
1: सिंगरौली 2: चितरंगी 3: देवसर
शहडोल (3 सीट)
1: ब्योहरी 2: जयसिंहनगर 3: जैतपुर
अनुपपुर (3 सीट)
1: अनूपपुर 2: कोतमा 3: पुष्पराजगढ़
उमरिया (2 सीट)
1: बांधवगढ़ 2: मानपुर
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में 6 जिले आते हैं. इसमें सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और निवाड़ी शामिल है. अब भी विकास के लिए उम्मीद भरी नजरों से देखने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र की 26 सीटों पर कौन जीत रहा. हालांकि रूझान तो अभी भी बीजेपी के पक्ष में ही दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन अभी सिर्फ रुझान है. 12 बजे तक स्थिति साफ हो पाएगी.
निवाड़ी (3 सीटें)
1. निवाड़ी – 2. पृथ्वीपुर –
पन्ना (3 सीटें)
1. पवई 2. पन्ना 3. गुन्नौर
टीकमगढ़ (3 सीटें)
1. जतारा 2. टीकमगढ़ 3. खरगापुर
दमोह (4 सीटें)
1. दमोह 2. जबेरा 3. पथरिया 4. हटा
छतरपुर (6 सीटें)
1. छतरपुर 2. महराजपुर 3. चंदला 4. राजनगर 5. बिजावर 6. बड़ामलहरा
सागर (8 सीटें)
1. बीना 2. खुरई 3. सागर 4. रहली 5. सुरखी 6. देवरी 7. बंडा 8. नरयावली