MP Election Result:कांग्रेस की झूमा सोलंकी पार्टी की हार के बाद भी क्यों झूमीं

खरगोन. पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी की आंधी चल रही थी. इस आंधी में कांग्रेस के दिग्गज भी धराशायी हो रहे थे. लेकिन खरगोन की भीकनगांव सीट पर रोचक और कांटे का मुकाबला हो रहा था. कांग्रेस की झूमा सोलंकी और बीजेपी की नंदा ब्राह्मणे के बीच मुकाबला था. टक्कट काटें की चल रही थी. कभी झूमा तो कभी नंदा आगे हो रही थीं. लेकिन आखिर में जीत गयीं झूमा.

लेकिन झूमा की जीत कम दिलचस्प नहीं रही. वो कड़े मुकाबले के बाद सिर्फ 603 वोट से जीतीं. वो भी दोबारा काउंटिंग के बाद. मजेदार बात ये कि दोबारा काउंटिंग कराने पर वो पहले के मुकाबले ज्यादा मतों से जीतीं. बीजेपी की आपत्ति के बाद यहां दोबारा काउंटिंग करायी गयी थी.

जीत की हैट्रिक
खरगोन जिले के आदिवासी बाहुल्य भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने लगातार तीसरी बार जीतकर हैट्रिक बनाई है. कड़ी टक्कर में मात्र 603 मतों से वो बीजेपी की नंदा ब्राहम्णे से जीतीं. झूमा सोलंकी को जीत के प्रमाण पत्र के लिये भी संघर्ष करना पड़ा. बीजेपी की आपत्ति के बाद दोबारा काउन्टिंग करानी पड़ी. कांग्रेस की झूमा सोलंकी भाग्य और राजयोग के सहारे भाजपा की लहर में भी जीत गयीं.

ये भी पढ़ें-MP Election Result : सबसे ज्यादा और सबसे कम अंतर से हार जीत का रिकॉर्ड रहा बीजेपी के नाम

बीजेपी की आपत्ति ने बढ़ायी कांग्रेस की जीत
पहले डाक मत पत्र को छोड़कर 404 मत से झूमा सोलंकी जीत गई थीं. लेकिन भाजपा की आपत्ति के बाद दोबारा मतगणना हुई. देर रात परिणाम आया और फिर रिटर्निंग ऑफिसर ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. न्यूज 18 से बातचीत में झूमा सोलंकी ने अपनी जीत का श्रेय मजबूत कार्यकर्ताओं और जनता के विश्वास को दिया. उनका कहना था हमारे नेता कमलनाथ के मजबूत इरादे और सच्चाई के साथ राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रेरणा लेकर काम करती हैं. भले बीजेपी की प्रदेश में सरकार बने. जनता के लिये उन्होने हमेशा संघर्ष किया है. आगे भी करेंगी. भीकनगांव का विकास प्राथमिकता से होगा.

Tags: Assembly election counting, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *