MP Election: MP में एक्टिव मोड में AAP, विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बना रही मुद्दा

शिवपुरी: विधानसभा चुनाव (MP Election) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) एक्टिव हो गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किसानों के संबंध में एक ज्ञापन दिया है।

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से शिवपुरी जिले में कम बारिश से फसलें खराब होने को लेकर किसानों के मदद की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से अल्प वर्षा के कारण शिवपुरी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने व सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने के संबंध में ज्ञापन दिया है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में शिवपुरी जिले के किसानों को मदद देने की गुहार लगाई। कम बारिश के चलते खराब फसलों का उचित सर्वे कराकर मुआवजा देने की।
MP News: सिंधिया के पुराने लोकसभा क्षेत्र में आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, लीड करेंगे दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिवपुरी जिले में कम वर्षा हुई है, जिसके कारण फसलें खराब हो गई हैं। किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे होना चाहिए। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय बारिश कम होने से भूमि के जलस्तर में गिरावट आई है। बैंक से ऋण लेने वाले किसानों के लिए बड़ी परेशानी हो गई है। खराब हुई फसलों के कारण बैंक का ऋण चुकाना किसान परिवारों के लिए मुश्किल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *